ठेके की जहरीली शराब से दो की मौत, कई बीमार

Update: 2021-03-13 04:35 GMT

फतेहपुर । जिले में ठेके से लाई मिलावटी शराब पीने से 10 मजदूरों की हालत खराब हो गई। इनमें दो मजदूरों की मौत हो गई। सभी ने ठेके से लाई गई शराब पी थी। सूचना पर आबकारी टीम व पुलिस ने और फिर डीएम-एसपी ने गांव पहुंचकर मामले की जांच की।

पुलिस के अनुसार फतेहपुर में गाजीपुर क्षेत्र के भौली गांव निवासी कामता मौर्या ने बुधवार देर शाम मकान की स्लेब डलवाई थी। इसमें गांव के 15 से 20 लोग और मजदूरों ने काम किया। काम पूरा होने के बाद सुकेती के शराब ठेके से 1700 रुपए की शराब मंगाई गई। इसके बाद कामता के भाई भोला के अलावा गांव के रामराज, मोती, रामराज समेत लगभग सभी लोगों ने शराब पी। देर रात शराब पीने वाले लोगों की तबियत बिगड़ गई। इनमें भोला, मोती और रामराज को नाजुक हालत में अस्पताल ले जाते समय भोला की मौत हो गई । मोती-रामराज को अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान मोती की भी मौत हो गई। जबकि रामराज की हालत गंभीर बनी हुई है। दो मौतों के गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस और आबकारी टीम मौके पर पहुंची, शराब पीने वाले सभी लोगों को उल्टी, सिर दर्द और रोशनी की समस्या हो रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Similar News