यूपी सरकार का फैसला : शादी में सौ लोग शामिल हो सकेंगे

Update: 2021-09-19 12:06 GMT

लखनऊ. योगी सरकार ने कोरोना के घटते मामलों के देखते हुए बड़ी छूट का ऐलान करते हुए कहा कि शादी समारोह में अब 100 मेहमान शामिल हो सकेंगे. दरअसल अभी तक 50 लोगों के शामिल होने की थी इजाजत थी. उधर, सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू में भी 1 घंटे की छूट बढ़ाई है. अब सुबह 6 बजे से रात 11 तक की मिली छूट मिलेगी. रविवार को यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने निर्देश जारी किया है. अब किसी भी शादी समाराेह में 50 की जगह 100 लोग शामिल हो सकेंगे. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें.

Similar News