नयी दिल्ली। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान एक बार फिर भाजपा के लिए जाट वोटों को साधने की मुहिम में जुटे हैं।
पश्चिम उत्तर प्रदेश में जाट बिरादरी को लेकर रालोद के साथ खींच तान के बीच उन्हें भाजपा के पक्ष में साधने के लिए भाजपा के सांसद प्रवेश वर्मा के घर पर मीटिंग में यूपी के 253 जाट नेताओें को मीटिंग के लिए बुलाया गया । बैठक में अमित शाह जाट नेताओं से मुलाकात की । संजीव बालियान, कैप्टन अभिमन्यु जैसे नेताओं को भी इसमें बुलाया गया है। यही नहीं भाजपा और बिरादरी के नेताओं का मुंह मीठा कराने के लिए मेरठ का गुड़ भी बैठक में रखा गया। जाट नेताओं के अलावा भाजपा के पश्चिम यूपी के कई विधायक भी पहुंचे। इनमें सुरेश राणा भी शामिल हैं।
इस मीटिंग में अमित शाह ने भाजपा के नेताओं और जाट बिरादरी के लोगों की राय ली। मीटिंग में मौजूद जाट नेताओं ने जाट एकता जिंदाबाद और जाट देवता जिंदाबाद के नारे लगाए। मीटिंग में जाट महासभा के अध्यक्ष सुभाष चौधरी भी पहुंचे हैं। डाक्टर संजीव बालियान ने मी़डिया से बात करते हुए कहा कि जाट समुदाय हमेशा ही भाजपा के साथ रहा है। इस बैठक में भाजपा ने पश्चिम यूपी से जिलावार जाट नेताओं को बुलाया गया। बुलंदशहर से अंतुल तेवतिया, मेरठ से अमन सिंह, मेरठ से अमन सिंह और सुरेंद्र मलिक, नोएडा से अमित चौधरी पहुंचे।