शामली......महिला को गोली मारकर घायल करने वाले दो आरोपी पुलिस ने दबोचे

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार भी किये बरामद

Update: 2022-08-07 13:20 GMT

शामली। बाबरी थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने उच्चधिकारियों के कुशल मार्ग दर्शन में हमेशा बेहतर काम किया हैं और घटनाओ को कम समय मे खोल कर पुलिस का इकबाल भी बुलंद भी किया हैं।वीरेंद्र कसाना का काम करने का अपना ही एक अलग अंदाज हैं उनकी लग्न निष्ठा व मेहनत देखते ही बनती हैं अगर कोई घटना गठित ही जाती हैं तो वह उस घटना को खोलकर और अपराधियों को जेल की हवा जब तक नही खिला देते तब सकून से नही बैठते एक ऐसी ही एक घटना को कम समय में खोलकर आरोपियों को जेल भेज दिया हैं।

विदित हो कि गत दिनों थाना बाबरी क्षेत्र ग्राम कंजरहेड़ी में महिला को गोली मारकर घायल करने वाले 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किया हैं। पकड़े गये अपराधी शातिर किस्म के अपराधी हैं ।जिनके खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। बाबरी थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना व उनकी टीम ने लोई नहर के पास से ग्राम कांजरहेड़ी में महिला को गोली मारकर घायल करने वाले 02 अभियुक्तों को अवैध 01 तमंचा मय 01 जिन्दा/01 खोखा कारतूस 315 बोर व अवैध 01 पोनिया बन्दूक मय 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है ।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बाबरी पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । ज्ञात हो कि दिनांक 05.08.2022 को थाना बाबरी क्षेत्रान्तर्गत वादी श्री धीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम कंजरहेड़ी थाना बाबरी जनपद शामली द्वारा उनकी पत्नी सुमित्रा देवी (पूर्व प्रधान) को अनिल, सुनील पुत्रगण साहब सिंह निवासी कंजरहेड़ी थाना बाबरी जनपद शामली द्वारा गाली गलोच व जान से मारने की नीयत से तमचे से फायर कर गंभीर रूप से घायल कर देने के सम्बन्ध में थाना बाबरी पर तहरीर दाखिल की थी । दाखिला तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 146/2022 धारा 307, 452, 504, 506 भादवि में थाना बाबरी पर अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत थानाध्यक्ष बाबरी को घटना में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र ही गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । थाना बाबरी पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत थी। गिरफ्तार अभियुक्तगणो के नाम सुनील पुत्र स्व0 साहब सिह निवासी ग्राम कंजरहेडी थाना बाबरी जनपद शामली व अनील पुत्र स्व0 साहब सिह निवासी ग्राम कंजरहेडी थाना बाबरी जनपद शामली बताये जा रहें हैं ।पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से बाबरी पुलिस ने अवैध 01 तमंचा मय 01 जिन्दा/01 खोखा कारतूस 315 बोर व अवैध पोनिया बन्दूक मय 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर भी बरामद की हैं।

Similar News