पूर्व राज्यपाल विरेन्द्र वर्मा की 15वीं पुण्यतिथि मनाई

Update: 2024-05-02 11:31 GMT

मुजफ्फरनगर। वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच के द्वारा गुरूवार को पूर्व राज्यपाल वीरेन्द्र वर्मा की 15वीं पुण्यतिथि मनाते हुए उनके द्वारा देश और जनहित में दिये गये योगदान को याद किया गया।

वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच के द्वारा गुरूवार को वीरेन्द्र वर्मा पार्क में स्थित चौ. चरण सिंह भवन परिसर में सवेरे यज्ञ किया गया। आचार्या शान्ताकुमार ने यज्ञ सम्पन्न कराया। यजमान के रूप में जगदीश अरोरा और विजय कुश विद्यमान रहे। यज्ञ के उपरांत उमादत्त शर्मा और रामपाल वर्मा सहित अन्य सदस्यों के द्वारा वीरेन्द्र वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके जीवन की अनेक घटनाओं का स्मरण किया और अपनी श्र(ांजलि अर्पित की। उन्होंने वीरेन्द्र वर्मा के जीवन आदर्श अपनाते हुए आत्मसात करने का आह्नान युवाओं से किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से चौ. देवी सिंह, उमादत्त शर्मा, ब्रजवीर सिंह, सुन्दर पाल सिंह, सत्यवीर सिंह, सुदेश मलिक, रामपाल वर्मा, नरेन्द्र राठी, सतेन्द्र सिंह पचैंडा, मोहित, अतर सिंह, मनोज राठी, सतीश शर्मा, डॉ. राय, केडी वर्मा, आशानंद एडवोकेट, मोहित बालियान, ओमकार अहलावत, पवन पाल राणा, मित्रसैन आदि मौजूद रहे। 

Similar News