लखनऊ में बोले मुकेश अम्बानी- यूपी में 75 हजार करोड का निवेश करेगी रिलायंस
प्रदेश की राजधान लखनऊ में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज हो गया है।
लखनऊ। प्रदेश की राजधान लखनऊ में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज हो गया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ पहुंचकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कार्यक्रम में घोषणा की कि रिलायंस उत्तर प्रदेश में 75 हजार करोड़ का निवेश करेगी। यूपी सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत से की। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कार्यक्रम में आए हुए निवेशकों का उन्होंने स्वागत किया। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम का आगाज किया। वे प्रदर्शनी भी देखने पहुंचे। नंदी ने कहा कि यूपी में निवेश का बेहतरीन माहौल है। पीएम नरेंद्र मोदी ने फीता काटकर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद थीं। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के जरिए बड़े स्तर पर निवेशकों को आकर्षित करने की योजना तैयार की गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए लखनऊ पहुंच गए हैं। उनको रिसीव करने सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य कई नेता वहां पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10.30 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। निवेश के महाकुंभ के जरिए यूपी में माहौल को बदलने की कोशिश की जा रही है। सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि आज हमें जीवन का सबसे बड़ा दिन देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन हो रहा है। यह शिखर सम्मेलन उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डाॅलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में एक कदम साबित होगा।