जयंत चौधरी ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन

Update: 2022-05-30 07:14 GMT
जयंत चौधरी  ने  राज्यसभा के लिए किया नामांकन
  • whatsapp icon

लखनऊ। राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी ने राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी के सहयोग से आरएलडी के कोटे से अपना पर्चा भरा है। नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। पर्चा भरने के बाद जयंत ने कहा कि अखिलेश यादव ने हमारे ऊपर विश्वास जताया। इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। जयंत चौधरी से पहले समाजवादी पार्टी के समर्थन से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और मोहम्मद जावेद अली ने अपना पर्चा दाखिल कर चुके हैं। नामांकन के दौरान पुरकाजी विधायक अनिल कुमार, बुढाना विधायक राजपाल बालियान, सरधना विधायक अतुल प्रधान,विधायक आशु मलिक , वरिष्ठ सपा नेता कादिर राणा सहित सपा और रालोद के नेतागण मौजुद रहें।







Tags:    

Similar News