एम.जी. पब्लिक स्कूल में नेत्र चिकित्सा शिविर में 170 लोग लाभान्वित

प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया कि अभी तक 19 शिविर में 3039 रोगियों को परामर्श के साथ ही 666 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया गया

Update: 2024-10-27 10:25 GMT

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रविवार को आयोजित हुए निःशुल्क विराट नेत्र रोग चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा 170 नेत्र रोगियों का परीक्षण कर उपचार लाभ प्रदान करते हुए निःशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया। शिविर में मोतियाबिंद पाये जाने पर 53 नेत्र रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। अब तक इस सेवा कार्य में 3 हजार से ज्यादा रोगियों को लाभान्वित किया जा चुका है।


एम.जी. पब्लिक स्कूल प्रांगण में विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल एवं स्वर्गीय विमलावती देवी की पुण्य स्मृति में वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान, गाजियाबाद के सहयोग से रविवार को आँखों के निःशुल्क विराट चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ वरदान सेवा संस्थान के सचिव विजय शंकर और एम.जी. चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश चन्द गोयल ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में अतिथियों, चिकित्सकों और रोगियों का विद्यालय प्रांगण में पधारने पर प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने स्वागत और अभिनंदन किया। शिविर के आयोजन के सम्बंध में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि विद्यालय प्रांगण में एम.जी. चेरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक माह के चौथे रविवार को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन वरदान धर्मार्थ नेत्र चिकित्सा संस्थान, गाजियाबाद के सहयोग से नियमित रूप से किया जा रहा है। रविवार को अक्टूबर माह के शिविर में संस्थान के चिकित्सकों ने अपनी सेवा प्रदान करते हुए शिविर में आये 170 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया, इनमें से 53 लोगों के नेत्रों में मोतियाबिन्द पाये जाने पर उनकी सहमति पर निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चयन कर उनको गाजियाबाद भेजा गया।


प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि फरवरी 2023 में इस मासिक शिविर का शुभारंभ किया था। अभी तक 19 नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, इसमें 3039 रोगियों को परामर्श प्रदान करने के साथ ही 666 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया गया है। इसके साथ ही इस सेवा कार्य को वृहद बनाने के लिए समय समय पर नेत्र शिविर के साथ ही न्यूरो और मानसिक रोग चिकित्सा परामर्श शिविरों का भी आयोजन कराया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिला। वरदान सेवा संस्थान के सचिव विजय शंकर ने बताया कि मुजफ्फरनगर में उनके संस्थान के द्वारा ऐसे शिविरों के आयोजन में अब तक करीब एक लाख नेत्र रोगियों को उपचार परामर्श प्रदान करने के साथ ही करीब 30 हजार लोगों का मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन करने की सुविधा प्रदान की गई है।


आगामी शिविर नवम्बर माह में चौथे रविवार 24 नवम्बर 2024 को प्रातः 9.30 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित किया जायेगा। शिविर में वरदान सेवा संस्थान की टीम से नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. अमित प्रजापति, डा. एसके शर्मा, मणिप्रकाश त्यागी, डा. अजहर हुसैन, सचिन कुमार और अनिल कुमार आदि ने अपनी सेवा प्रदान की। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरदान सेवा संस्थान से सचिव विजय शंकर, एम.जी. चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश चन्द गोयल, एम.जी. पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के उपाध्यक्ष विनीत सिंघल, कोषाध्यक्ष रोहित सिंघल, सीए अजय अग्रवाल, लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद रहे। शिविर के आयोजन में विद्यालय के समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।

Similar News