MUZAFFARNAGAR-2700 युवाओं को अपना उद्योग लगाने को मिलेगा कर्ज

डीएम ने की युवा उद्यमी विकास योजना की समीक्षा. बैंकों के शाखा प्रबंधकों से पूछा-कितने युवाओं को दिया गया लोन, आवेदन लंबित रहने पर होगी कार्यवाही;

Update: 2025-04-09 09:25 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद में युवाओं को अपना उद्योग और कारोबार स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के अनुसार उनको लोन स्वीकृति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी उमेश मिश्रा बेहद गंभीर नजर आये। उन्होंने बैंकों के शाखा प्रबंधकों को स्पष्ट हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में युवाओं के लोन आवेदन लंबित न रखे जायें, शासन से जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसके अनुसार पात्रों को चयनित करते हुए उनको जल्द से जल्द लोन पत्रावली स्वीकृत कर कारोबार शुरू करने में बैंक सहायक बनें।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में बैंकों में लंबित पत्रावलियों के निस्तारण की समीक्षा डीएम उमेश मिश्रा द्वारा बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में की गई। इस दौरान उन्होंने विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों से लोन स्वीकृति को लेकर प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए दिशा निर्देश दिये। इस योजना में शाखा प्रबंधकों को पत्रावलियों को लंबित न रखने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने जिला उद्योग केन्द्र की उपायुक्त जैस्मीन से भी योजना के आवेदन और उनके निस्तारण को लेकर विभागीय स्तर पर की जा रही कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट तलब की। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत शासन के द्वारा जनपद को 2700 युवाओं को अपना उद्योग एवं कारोबार स्थापित करने के लिए लोन उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य दिया गया है। इस लक्ष्य को पूर्ण कराने के लिए बेरोजगार युवाओं को लोन देते हुए उन्हें स्वयं के उद्योग स्थापित करने में सहयोग करने का बैंकों को निर्देश दिया गया। इस समीक्षा बैठक में शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक भोपा, मीरपुर, पंजाब नेशनल बैंक भूड खतौली, बिरालसी, गालिबपुर, मीरापुर, एचडीएफसी बैंक शाखा खतौली के प्रबंधक व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

Similar News