HONUOR KILLING-कोर्ट मैरिज करने पर युवती की गोली मारकर हत्या

खतौली के गांव रसूलपुर कैलोरा में लावारिस कार में मिली युवती की लाश, मामा और परिजन हुए फरार, 12 नवम्बर को प्रेमी संग शादी की तैयारी कर रही थी मृतक युवती

Update: 2024-11-08 10:50 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद में एक बार फिर से प्रेम की वेदी पर एक युवती को बलि चढ़ाने का काम किया गया। परिजनों ने ही कोर्ट मैरिज रचाने वाली युवती को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। कार में युवती का शव लेकर उसको ठिकाने लगाने का भी प्रयास किया गया, लेकिन परिजनों को शव छोड़कर भागने के लिए विवश होना पड़ा। पुलिस ने सुबह लावारिस कार में युवती का गोली लगा शव बरामद किया। युवती की पहचान होने पर उसके परिजनों तक पुलिस पहुंची तो सभी घर से फरार मिले। इस ऑनर किलिंग से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती कोर्ट मैरिज के बाद 12 नवम्बर को अपने प्रेमी के साथ सामाजिक रीति रिवाज से विवाद करने की तैयारियों में जुटी हुई थी।

खतौली क्षेत्र में एक लावारिस कार में युवती का गोली लगा शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बताया गया कि युवती की पहचान मेरठ के बहसूमा निवासी के रूप में हुई है। खतौली के गांव रसूलपुर केलोरा में मामा के घर रह रही युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद मामा और अन्य परिजन फरार हो गए। सीओ खतौली ने बताया कि शुक्रवार सुबह 09.30 बजे थाना क्षेत्र खतौली के ग्राम रसूलपुर कैलोरा में एक लडकी, जो अपने मामा के यहां रहती थी की परिजनों द्वारा हत्या करने की सूचना थाना खतौली पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत व थाना खतौली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे जहां मृतका का शव गांव के समीप ही एक लावारिस खड़ी कार में पड़ा हुआ मिला। एसपी सिटी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, मृतका के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भिजवाया जा रहा है। एसपी सिटी ने बताया कि प्रकरण में सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है।

एसएचओ खतौली इंस्पेक्टर बृजेश शर्मा ने बताया कि थाना के रसूलपुर गांव में हिमांशी पुत्री अनिल निवासी गांव मौहम्मदपुर शाकिस्त थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव गांव के समीप एक कार में पड़ा मिला। हिमांशी अपने मामा के यहां रहती थी। उसको दो गोली मारी गई प्रतीत हो रही हैं। कहा कि मामा और उसके पुत्रों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। सभी आरोपी घर से फरार हो गये हैं। परिवार की दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। ये मामला ऑनर किलिंग ही प्रतीत हो रहा है। बताया कि हिमांशी मूल रूप से हस्तिनापुर के मोहम्मद पुर गांव की रहने वाली थी। उसके पिता की मौत हो गई थी। वह इकलौती संतान थी। पिछले सात आठ साल से हिमांशी अपने मामा के घर ही रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही थी। वो मवाना में पढ़ रही थी। इसी दौरान उसका समीप के गांव सदरपुर के निवासी विनीत पुत्र बलराज से प्रेम प्रसंग हो गया था। हिमांशी और विनीत साथ पढ़ रहे थे। मामा और परिजन इसका विरोध करते थे, जिसके बावजूद दोनों ने 10 अक्टूबर को कोर्ट मैरिज कर लिया था। 12 नवंबर को उनकी सामाजिक रस्मों रिवाज से शादी होनी थी। इससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हिमांशी के प्रेमी विनीत को भी सूचना देकर बुला लिया था। विनीत ने पुलिस को दोनों काफी दिनों से प्रेम प्रसंग में थे। बताया कि हिमांशी की मां के नाम पर 32 बीघा कृषि भूमि थी, जिसमें से 22 बीघा भूमि हिमांशी के भाई और भतीजों के द्वारा बेच दी गई थी। हिमांशी ने इसका विरोध भी किया था। आरोप है कि रूपये के लालच में उसकी हत्या की गई है।

रेलवे लाइन पर मिला अज्ञात युवक का शव

मुजफ्फरनगर। खतौली में आवास विकास कॉलोनी के पीछे रेलवे लाइन पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना के अनुसार, युवक की मौत ट्रेन से कटकर हुई है। इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर जीआरपी पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लाख प्रयास के बावजूद भी मौके पर मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसएचओ बृजेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह सवेरे करीब 2.30 ंबजे खतौली थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी के पीछे रेलवे लाइन पर पिलर 99/14 पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव कटा मिला है, जिसकी अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हुई है।

Similar News