तीन मंजिला मकान गिरा, दम तोड़ गये 300 बेजुबान
खतौली के मोहल्ला मिट्ठूलाल में शनिवार देर रात पतंग विक्रेता नवेद का तीन मंजिला खाली मकान भरभराकर गिर गया
मुजफ्फरनगर। खतौली में देर रात पतंग विक्रेता नवेद का तीन मंजिला खाली मकान भरभराकर अचानक ढह गया। इस हादसे में पड़ोसी अनीस के मकान की दूसरी मंजिल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। नवेद के मकान की तीसरी मंजिल का लिंटर अनीस के मकान की छत पर आकर गिरा था। इस दौरान गली में खड़े दो लोगों को भी मामूली चोट आई है। जबकि अनीस की छत पा पाले जा रहे करीब 300 कबूतर मलबे में दबकर मर गये। वहीं लाखों रुपये का सामान भी मलबे में दब गया। मोहल्ले के लोगों ने मकान को दरकता देखकर कई घंटा पहले ही नवेद और आसपास के मकानों को खाली कर लिया था। लिंटर गिरने से पडौसियों अशफाक के मकान की भी ऊपरी मंजिल की दीवार और अफजल के मकान की दीवार गिर गई। लिंटर का मलबा सडक पर गिरने से रास्ता बंद हो जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुलिस के अनुसार खतौली कोतवाली पीछे मोहल्ला लाल मोहम्मद में नवेद पुत्र हबीबुद्दीन का तीन मंजिला था। नवेद पतंग का कारोबार करता है। उसके पुराने मकान की कुछ दीवारों में झुकाव होने के कारण आई दरार के बाद शनिवार को मकान को खाली कर दिया गया था। मकान को बचाने के लिए बीम लगाया जा रहा था। शनिवार की रात्रि लगभग 1.30 बजे मकान भरभराकर कर गिर गया। उसकी चपेट में आकर पड़ोसी विधवा शबनम का मकान भी गिर गया, जबकि उसके सामने हाजी अनीस और दूसरे पडौसियों का मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
इस मलबे में दबकर अनीस के करीब 300 कबूतर मर गए। हादसे के बाद मकान का मलबा सड़क पर फैल गया। तेज धमाके की आवाज से लोग सहम गए तथा घरों से निकलकर बाहर दौडे। घटना से मौके पर भी लग गई। सीओ राम आशीष यादव व इंस्पेक्टर बृजेश शर्मा पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। नवेद और उसके पड़ौसियों ने बताया कि मकान के गिरने का अहसास दिवारों के दरकने के कारण पहले ही हो गया था। इसलिए मकान में कोई नहीं था। इस कारण ही नवेद ने मकान खाली कर परिजनों को रिश्तेदारों के यहां भेज दिया था। उसके पड़ौसियों ने भी मकान से परिवार को निकाल दिया था। अगर मकान में लोग सोये हुए होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। समय रहते सूझबूझ दिखाने से कई लोगों की जान बच गई। पीड़ित नवेद ने बताया मकान गिरने के साथ-साथ उसके मलबे में लाखों रुपये कीमत का सामान दब गया है। पुलिस ने राहत कार्य भी शुरू करा दिया था। सड़क पर गिरा मलबा हटाने के लिए मजदूरों को लगाया गया था।