पेशी पर आरोपी ने दी धमकी, दुष्कर्म पीड़िता ने फांसी लगाकर दे दी जान

साल 2020 में सोरम गांव निवासी युवक ने किया था दुष्कर्म, 30 जनवरी को मेरठ से मुजफ्फरनगर तारीख पर आई थी पीड़िता, परिजनों ने नहीं दी पुलिस को तहरीर, बुआ के पास शामली में रह रही थी पीड़िता और उसका भाई, मां के साथ जाने से किया था इंकार

Update: 2024-02-03 10:25 GMT

मुजफ्फरनगर/मेरठ। करीब तीन साल पहले किशोरी से दुष्कर्म की घटना हुई थी। इसको लेकर पीड़िता द्वारा आरोपी के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी जा रही थी। इसी बीच पेशी पर आई किशोरी को आरोपी ने रोककर केस वापस न लेने पर हत्या की धमकी दी तो डर के कारण किशोरी ने फंासी लगाकर अपनी जा दे दी। दुष्कर्म पीड़िता बुढ़ाना थाना क्षेत्र की निवासी थी, उसके पिता का निधन हो गया था। मां मेरठ में किराये के मकान में रह रही है। जबकि मृतक पीड़िता अपने भाई के साथ शामली में अपनी बुआ के घर पर रह रही थी। कुछ ही दिन पहले उसकी मां उसे अपने साथ मेरठ लेकर गयी थी। मेरठ में उसने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है।

प्राप्त समाचार के अनुसार बुढ़ाना थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि उसके पति राज मिस्त्री थे। पति की मौत के बाद वह बेटी और दो बेटों का मजदूरी कर पालन पोषण कर रही है। 30 जनवरी को महिला बेटी को लेकर मेरठ जनपद की पल्लवपुरम काॅलोनी में किराए के मकान में ले आई थी। शुक्रवार को महिला मजदूरी पर चली गई। इस दौरान घर पर मौजूद बेटी ने दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। देर शाम जब मां घर पहुंची तो बेटी को फंदे पर लटका देख उनकी चीख निकल गई। शोर सुनकर मकान मालिक व पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो पुलिस को जानकारी दी गई। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

इससे पहले किशोरी की मां ने बताया कि मुजफ्फरनगर के सोरम गांव निवासी राजीव ने उसकी बेटी के साथ 2020 में दुष्कर्म किया था। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। मुकदमे का कोर्ट में ट्रायल चल रहा है। महिला ने बताया कि दो दिन से लगातार तारीख होने के चलते वह मुजफ्फरनगर जनपद की कचहरी में बेटी के साथ कोर्ट में पेशी के लिए जा रही थी। आरोप है कि इस दौरान आरोपी राजीव ने रास्ते में उसकी बेटी से हाथापाई करते हुए मुकदमा वापस नहीं लेने पर गोली मारने की धमकी दी। धमकी के बाद से ही बेटी डरी हुई थी। इसके चलते उसने डिप्रेशन में आकर खुदकुशी कर ली।

वहीं, पूरे मामले में मेरठ जनपद के सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया कि मृतका लंबे समय से शामली में अपनी बुआ के साथ रह रही थी। दो महीने पहले मृतका की मां ने पल्लवपुरम थाने में शिकायत की थी कि मेरी बेटी और बेटा शामली में ननद के पास रहते हैं। उसने बेटी को साथ रखने की बात कही तो पल्लवपुरम पुलिस शामली गई थी। वहां पर किशोरी ने मां के साथ रहने से इंकार कर दिया था। उसकी वीडियो रिकाॅर्डिंग भी पुलिस ने बयान के तौर पर कर ली थी। 30 जनवरी को किशोरी के दुष्कर्म केस में मुजफ्फरनगर कोर्ट में बयान दर्ज कराये जाने के बाद मां उसे साथ लेकर मेरठ आ गई थी। शुक्रवार को किशोरी ने मेरठ में ही किराये के मकान में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मां से पूछताछ की तो सामने आया कि बेटी उसके साथ नहीं रहना चाहती थी। परिजनों ने तहरीर देने से मना कर दिया है। मेरठ जनपद के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि महिला द्वारा किसी भी तरह की धमकी आदि की शिकायत लिखित या मौखिक रूप से पल्लवपुरम पुलिस को नहीं की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Similar News