MUZAFFARNAGAR-बारिश के बीच गौशाला का जायजा लेने निकले एडीएम नरेन्द्र बहादुर
कूकड़ा मंडी की नंदी गौशाला एवं ट्रीटमेंट सेंटर का किया औचक दौरा, चारा और चिकित्सा की व्यवस्था को परखा, जानसठ पहुंचकर नगर पंचायत की प्रस्तावित गौशाला के निर्माण को भूमि का किया निरीक्षण, ईओ को दिए निर्देश
मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को बारिश के बीच ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा गौशाला का निरीक्षण करते हुए वहां पर गौवंशीय पशुओं के चारा और चिकित्सा की सुविधा को परखा, इसके साथ ही उन्होंने नगर पंचायत जानसठ मंे निर्मित होने वाली गौशाला की भूमि का निरीक्षण करने के साथ ही अधिशासी अधिकारी को निर्माण कार्य को जल्द शुरू कराये जाने के निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने शुक्रवार को बारिश के बीच ही नई मंडी क्षेत्र के कूकड़ा मंडी स्थल में नगरपालिका परिषद् के द्वारा संचालित की जा रही नन्दी गौशाला एवं ट्रीटमेंट सेंटर का औचक निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने गोवंशों के लिए भूसा, हरा चारा, पानी, सफाई के साथ ही घायल गौवंशों की चिकित्सा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौशाला में गौवंशी के भरण-पोषण के लिए भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने और प्रतिदिन हरा चारा की उपलब्धता कराए जाने के विषय में निर्देश दिए गए। उन्होंने दो दिनों से जारी वर्षा एवं आगामी ठण्ड के मौसम को ध्यान में रखते हुए गौवंशों के उचित रख-रखाव के लिए परिसर में पर्याप्त टीन शेड की व्यवस्था को प्राथमिकता से लेते हुए जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही इसी क्रम में एडीएम प्रशासन द्वारा गौवंशो मे होने वाले रोगो की रोकथाम हेतु समय समय पर पशु चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर उचित उपचार एवं पर्याप्त मात्रा में औषधियों का स्टाक रखने के निर्देश गौशाला के केयरटेकर, पशु चिकित्सा टीम व नगर पालिका के सम्बंधित कर्मचारियों को दिए।
इसके साथ ही एडीएम प्रशासन ने नगर पंचायत जानसठ का भी दौरा किया। यहां पर अधिशासी अधिकारी और पालिका के अन्य अधिकारियों ने उनकी अगुवाई की। एडीएम ने जानसठ में निर्मित होने वाली गौशाला की भूमि का स्थलीय निरीक्षण करते हुए गौशाला के निर्माण सम्बन्धित समस्त बिन्दुआंे पर अधिशासी अधिकारी को आवश्यक रूप से निर्देशित किया गया। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया गया कि जानसठ क्षेत्र में निर्मित होने वाली इस गौशाला से आस पास के आवारा पशुओं से होने वाली समस्याओं से निजात मिलेगी। इस गौशाला का निर्माण इसी माह से शुरू होने जा रहा है। निर्माण में गुणवत्ता का पूर्ण रूप से ध्यान रखने के लिए सम्बंधित को निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी से कहा कि गौशाला के निर्माण में किसी प्रकार कि शिथिलता न की जाये तथा निर्धारित अवधि के अन्दर निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जाये, ताकि जल्द ही इसका लाभ लोगों को मिलना प्रारम्भ हो जाये।
इसके साथ ही उन्होंने अस्थाई गौशाला जानसठ और निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण भी किया। महोदय द्वारा गौशाला मे गौवंशांे के लिये चारा व पेयजल की व्यवस्था बनाये रखने को निर्देशित किया गया। बारिश और सर्दी से बचाने के लिए टिन शैड का निर्माण कराने और बीमारियों से सुरक्षित करने के लिए टीकाकरण करने के निर्देश भी दिये। निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण करते हुए सरोवर के आस पास उचित साफ सफाई के साथ ही अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जानसठ को नगर पंचायत में सेंट्रलाइज्ड सीसीटीवी कैमरा सिस्टम, साउंड सिस्टम, पार्क निर्माण और अमृत सरोवर का निर्माण करते हुए आईएसओ प्रमाणन कराने के निर्देश दिए गए।
यहां से एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह मीरापुर पहुंचे और वहां पर नगर पंचायत द्वारा चलाई जा रही गौशाला का निरीक्षण करते हुए वहां पर भी गौवंशीय पशुओं की देखभाल कर रहे केयरटेकर और अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये कि वो गौशाला में पशुओं के चारा और पानी का पर्याप्त बंदोबस्त रखने के साथ ही उनके उपचार और बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण की व्यवस्था को पूर्ण करें। यहां से वो शुकतीर्थ पहुंचे और वहां पर नदियों के जल स्तर की जानकारी लेने के साथ ही बाढ़ सम्बंधित व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।