अखिलेश ने बेटियों संग रोडवेज बस में किया सफर, बताया-ये है मिशन-2022 का प्लान

अपने जुदा अंदाज से बसपा के बहुमत वाली सरकार में हुए चुनाव के दौरान बसपा के सोशल इंजीनियर पर आधाथ्रत चुनावी माहौल को जीतकर सत्ता का तख्ता पलट करते हुए समाजवादी पार्टी को एक ऐतिहासिक बहुमत दिलाकर सत्ता तक ले जाने का काम करने वाले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज होली मनाने के लिए भी कुछ जुदा अंदाज दिखाया।

Update: 2021-03-28 15:39 GMT

लखनऊ। अपने जुदा अंदाज से बसपा के बहुमत वाली सरकार में हुए चुनाव के दौरान बसपा के सोशल इंजीनियर पर आधाथ्रत चुनावी माहौल को जीतकर सत्ता का तख्ता पलट करते हुए समाजवादी पार्टी को एक ऐतिहासिक बहुमत दिलाकर सत्ता तक ले जाने का काम करने वाले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज होली मनाने के लिए भी कुछ जुदा अंदाज दिखाया। वे जब अपनी दोनों बेटियों के साथ पैतृक गांव सैफई का रुख किया तो होली मनाने जाने वाले कुछ लोगों ने शायद सोचा भी नहीं था कि उनका यह सफर यादगार होने वाला है। दरअसल अखिलेश यादव ने अपनी बेटियों के साथ रोडवेज बस में सफर किया और इस अनोखे सफर की कुछ तस्वीरों को ट्वीट करते हुए यह वादा किया कि 2022 में सत्ता में आने पर हम जनता को विश्व स्तरीय सुविधा और तकनीक वाली बसों के सफर का आनन्द का अवसर प्रदान करेंगे। उन्होंने अपने कार्यकाल में बने एक्सप्रेस वे और सड़कों की गुणवत्ता को भी इस सफर में परखा और बस में खड़े होकर भी उन्होंने यात्रा की।

रविवार को लखनऊ से अपने पैतृक घर सैफई जाते वक्त समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर परिवाहन निगम की बस से यात्रा की। इस यात्रा को लेकर उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वर्ष 2022 में आकर हम यूपी रोडवेज में हर जगह वर्ल्ड क्लास बस चलवाएंगे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि होली पर घर जाते हुए एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज बस में यात्रा की। जितनी अच्छी सड़क बनाई, उतनी ही अच्छी बसों पर जनता का पूरा हक है, यही सोचकर हमने दुनिया की सबसे अच्छी बसें चलाने का निर्णय लिया था। वर्ष 2022 में आकर हम यूपी रोडवेज में हर जगह वर्ल्ड क्लास बस चलवाएंगे।


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने होली पर लखनऊ से अपने घर सैफई आते हुए रास्ते में लगभग 10 किमी तक रोडवेज बस में यात्रा की। वह कन्नौज से पहले अपनी दोनों पुत्रियों अदिति यादव व टीना यादव के साथ रोडवेज की बस में बैठ गए। उन्होंने यात्रियों से संवाद किया और कहा कि जितनी अच्छी उन्होंने अपनी सरकार में सड़क बनवाई थी, इन सड़कों पर उतनी अच्छी बसों की सुविधा मिलने पर जनता का पूरा हक है। यही सोचकर हमने अपनी सरकार में दुनियां की सबसे अच्छी सुविधा और तकनीक वाली बसें चलाने का फैसला लिया था। वर्ष 2022 में सरकार में आकर हम यूपी रोडवेज में हर जगह विश्व स्तरीय बसें चलवाएंगे।

इस अनोखी और प्रेरक यात्रा के बाद कन्नौज के पास स्थित ताल ग्राम पहुंचने पर वे बस से उतरकर अपनी कार में बैठ गए। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव होली मनाने के लिए सपरिवार रविवार दोपहर बाद अपने पैतृक गांव सैफई पहुंच गए। उन्होंने अपने आवास में बनाए गए मंच से कार्यकर्ताओं को होली की शुभकामनाएं दीं और कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार की नाकामियों को लेकर लिखी कविताओं को मंच के माध्यम से सुना।

इस अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा कि आज के दौर में समाजवादियों को गांवों की परंपरा को कायम रखने की जरूरत है। क्योंकि इसे तोड़ने की खतरनाक साजिश पहले ही चल रही है। इसे और गहरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने पंचायत चुनाव के दौरान लोगों को सावधान रहने की अपील की और कहा कि भाजपा वाले गांवों की परंपरा को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं उसे सफल न होने देना। इसमें गांव का नुकसान होगा। गांवों को एक रहना है। गांवों को इनकी राजनीति में नहीं आना चाहिए।

Similar News