अखिल भारत हिंदू महासभा भी ठोकेगी ताल

किसान आंदोलन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सारे किसान तो श्रमिक सभा के साथ हैं। वहां जो आंदोलन कर रहे हैं वे किसान हैं ही कहां?

Update: 2021-03-08 09:19 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अखिल भारत हिंदू महासभा प्रत्याशी उतारने जा रही है।

सोमवार को राजधानी लखनऊ के इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के पास स्थित कैंप कार्यालय में अखिल भारत हिंदू महासभा के चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक में चिकित्सा प्रकोष्ठ के नए मनोनीत पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण और उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। श्रमिक महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है। इससे पहले संगठन को मजबूत करने और तैयारियों को परखने के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी हिस्सा लेगी। महासभा जिला पंचायत के चुनाव में अपने प्रत्याशी भी उतारेगी। उन्होंने कहा कि वैसे तो बीजेपी हिंदुत्व के चेहरे पर चुनाव लड़ती है, लेकिन महामना मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित अखिल भारत हिंदू महासभा ही देश की इकलौती पार्टी है जो हिन्दुओं को एकजुट करने और उनके लिए संार्षरत हैं। राम मंदिर की लड़ाई ने निर्मोही अखाड़े के साथ मिलकर लड़ा।

किसान आंदोलन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सारे किसान तो श्रमिक सभा के साथ हैं। वहां जो आंदोलन कर रहे हैं वे किसान हैं ही कहां?  

Similar News