नगर में चैकिंग के नाम पर वाहन चालकों के उत्पीड़न पर रोष

बढ़ रही जाम की समस्या को लेकर क्रांतिसेना ने उठाई आवाज, एसपी ट्रेफिक से मिलकर की निस्तारण की मांग

Update: 2024-09-23 10:09 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर में बढ़ रही जाम की समस्या, अवैध ई रिक्शाओं के संचालन और चैकिंग के नाम पर गांव देहात से आने वाले वाहन चालकों का चालान काटकर किया जा रहा उत्पीड़न आदि मुद्दों को उठाते हुए क्रांतिसेना नेताओं ने एसपी ट्रेफिक से मिलकर निस्तारण की मांग की।

नगर में दिनों दिन बढ़ रही जाम की समस्या व वाहन चेकिंग के नाम पर आम जनता के उत्पीड़न को लेकर जिलाध्यक्ष मुकेश त्यागी के नेतृत्व में क्रांतिसेना के एक प्रतिनिधि मंडल ने यातायात पुलिस अधीक्षक अतुल चौबे से मुलाक़ात की। प्रतिनिधि मंडल ने आरोप लगाया कि ट्रेफिक पुलिस नगर मंे दिन प्रतिदिन बढ़ रही जाम की समस्या को अनदेखा कर वाहन चेकिंग के नाम पर आम जनता का शोषण करने मंे लगी है। नगर के सभी चौराहों व मुख्य मार्गाे पर खडे़ यातायात पुलिस और होमगार्ड के जवान गांव देहात से आने वाले सीधे सादे ग्रामीणों और भोली-भाली जनता को सभी कागजात होने के बावजूद उनसे उगाही के धंधे में लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा जनपद के सभी मुख्य मार्गाे पर यातायात पुलिस और एआरटीओ विभाग की मिलीभगत से हज़ारों डग्गामार वाहनों का संचालन हो रहा है, जिनमें निर्धारित संख्या से अधिक लोगों को भूसे की तरह भरकर उनकी जाम जोखिम मंे डाली जा रही है। उन्होंने कहा कि एसपी ट्रेफिक अतुल चौबे से वाहन चेकिंग के नाम पर जनता का शोषण बंद करने। नगर में जाम की समस्या को दुरुस्त करने के साथ साथ लोगो को मौत का सफर करा रहे डग्गामार वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने नगर में बड़े पैमाने पर मोटरसाईकिल के इंजन लगाकर चल रहे रेहडों को भी सीज करने की मांग करते हुए कहा कि उक्त तिपाहिया वाहनों मे चोरी की गई। मोटरसाईकिलों के इंजन फिट कराये जाने की पूरी सम्भावना है। एस पी ट्रेफिक ने अतिशीघ्र उक्त सभी मांगो पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर क्रांतिसेना जिलाध्यक्ष मुकेश त्यागी, महानगर अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, जिला महासचिव चेतन देव विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, जिला सचिव राजन वर्मा, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, बाबूराम, राजेंद्र तायल, सनी वर्मा, राकेश सोनकर आदि उपस्थित रहे।

Similar News