स्वास्थ्य विभाग की आशाओं ने प्रतिभा प्रदर्शन से सभी का दिल जीता

आशा सम्मेलन प्रत्येक ब्लॉक से तीन आशाओं को उत्कृष्ट कार्य करने पर किया गया सम्मानित

Update: 2024-09-06 10:34 GMT

मुजफ्फरनगर। आशा सम्मेलन में प्रतिभाग करते हुए स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकत्रियों ने अपनी कला और नृत्य प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए लघु नाटकों की मंचीय प्रस्तुतियों के सहारे स्वास्थ्य विभाग की अनेकानेक कल्याणकारी योजनाओं का सुन्दर प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीत लिया। जनपद में वर्ष भर स्वास्थ्य विभाग की मुख्य कड़ी बनकर लोगों की सेवा के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए सम्मानित भी किया गया।

जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा शुक्रवर को भोपा रोड स्थित पंजाबी बारात घर पर आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार के द्वारा किया गया। सम्मेलन में प्रत्येक ब्लॉक से सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली तीन-तीन आशाओं को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार पाने वाले आशा को 5000, द्वितीय पुरस्कार पाने वाली आशाओं को 2000 तथा तृतीय स्थान पाने वाली आशाओं को 1000 रुपये की नगद राशि का प्रोत्साहन राशि दी गई।


सम्मेलन में सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत स्वागत गीत नगरीय आशाओं के द्वारा, देवा श्री गणेशा, धरती को बचाओ, नाटिका, वृ(ावस्था पर नाटिका, समूह नृत्य यानी सी उम्र में ना ब्याहियांे रे, इन बेटियों को खूब पढ़ाई हो रे तथा हरियाणवी नृत्य मेरा चुनर मंगा दे आदि कार्यक्रमों के माध्यम से आशा कार्यकत्रियों के द्वारा अपनी कला और नृत्य प्रतिभा का सुन्दर मंचीय प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभा करने वाली सभी आशाओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूरे जनपद से तीन बीसीपीएम को भी पुरस्कृत किया गया, जिनमें से बुढ़ाना ब्लॉक के बीसीपीएम हरविंदर को प्रथम पुरस्कार कविता देवी खतौली ब्लॉक से द्वितीय पुरस्कार तथा मोरना से विजय शर्मा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रशांत कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शैलेश जैन, डा. दिव्या वर्मा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा. गीतांजलि वर्मा, आशा कम्युनिटी रीजनल मैनेजर शमशीर आलम, अलका सिंह जिला मलेरिया अधिकारी, डीपीएम विपिन कुमार, कमल कुमार लेखाकार देवेंद्र शर्मा, जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी प्रदीप शर्मा सहित समस्त ब्लॉक की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा. गीतांजलि वर्मा के द्वारा किया गया।

Similar News