अठन्नी की गोली बचा लेगी हार्ट अटैक से जान
सभी मेडिकल स्टोर पर यह गोली महज 50 पैसे में उपलब्ध है। चिकित्सकों के अनुसार हार्ट अटैक के मामले में डिस्प्रिन रक्त का पतला करने का काम करती है।
अगर आप को दिल की समस्या है तो इस गोली को आपको हमेशा अपने पास रखना चाहिए। आपने डिस्प्रीन टेबलेट का नाम तो सुना ही होगा यही वह गोली है जो अटैक आने पर आपकी जान बचा लेगी। लगभग सभी मेडिकल स्टोर पर यह गोली महज 50 पैसे में उपलब्ध है। चिकित्सकों के अनुसार हार्ट अटैक के मामले में डिस्प्रिन रक्त का पतला करने का काम करती है। ऐसे में यह तत्काल राहत दिलाती है। डिस्प्रिन तत्काल असर कारक है। अगर आपके पास डिस्प्रिन है तो आप अपनी जान का रिस्क तो कम ही कर लेंगे बल्कि आपके आसपास भी किसी को अटैक आता है तो यह गोली उसे दे सकते हैं।
एक दूसरी गोली है सारबिटेªट। इसे तुरंत उसकी जीभ के नीचे रखकर आप अपनी या दूसरों की जान भी बचा सकते हैं। यह शहर से लेकर गांव तक सभी जगह उपलब्ध है। इसके अलावा तेज दर्द की स्थिति में सारबिटेªट असर कारक है।