मीरापुर-सुम्बूल की जीत के लिए गांव-गांव जा रहे बच्ची
उपचुनाव में पिछड़े वर्ग में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी लगातार कर रहे प्रचार
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी मीरापुर विधानसभा सुम्बुल राणा पुत्र वधू पूर्व सांसद कादिर राणा को अति पिछड़ा व सैनी समाज में वोट व समर्थन के लिए समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी अपने समाज के जिम्मेदार लोगों के साथ लगातार मीरापुर क्षेत्र के अति पिछड़ा व सैनी समाज के गांव में लगातार भ्रमण व जनसंपर्क कर वोट व समर्थन की अपील कर रहे है।
उनकी पत्नी समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी भी समाजवादी महिला सभा की महानगर अध्यक्ष हेमानी सिंह, समाजवादी महिला सभा प्रदेश सचिव अनीता कश्यप, सपा नेत्री वकीला बेगम, पिंकी सैनी सहित कई महिला पदाधिकारी के साथ मीरापुर क्षेत्र के गांव में घर-घर जाकर वोट की अपील कर रही हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी इससे पूर्व अनेक गांवों में प्रचार की कमान संभाल चुके हैं। उन्होंने ग्राम ककरोली व खाईखेड़ा ग्राम खुजेड़ा में महेंद्र सैनी, चमन लाल सैनी, राम अवतार सैनी के आवास पर अपने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अति पिछड़ा समाज सहित सैनी समाज को समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरा सम्मान व राजनीतिक भागीदारी देने में सबसे आगे हैं। पीडीए को राजनीतिक भागीदारी के साथ संविधान व आरक्षण बचाने की लड़ाई केवल समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लड़ रहे हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी सम्बुल राणा को वोट व समर्थन की अपील करते हुए कहा कि जिले में उनका घराना हमेशा हिंदू मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने के साथ ही सर्व समाज के लोगों को सम्मान देता रहा है। सुम्बुल राणा को भारी वोटों से जीत दिलाकर अखिलेश यादव को मजबूती देनी होगी।