MUZAFFARNAGAR-थाने से बिजलीघर तक भाकियू का हंगामा

ककरौली थाने का किया घेराव, तो पुरकाजी में समस्याओं का समाधान न होने पर बिजलीघर पर दिया धरना

Update: 2024-08-27 10:12 GMT

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आज किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर थाने से लेकर बिजलीघर तक धरना प्रदर्शन करते हुए समाधान की आवाज उठाई। ककरौली थाने पर भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र उर्फ बिट्टू चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने धरना देते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की तो वहीं पुरकाजी बिजली घर में मोनू प्रधान के नेतृत्व में किसानों का धरना शुरू करते हुए किसानों की समस्याओं की अनदेखी करने के आरोप लगाये हैं।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले बिजली की समस्याओं को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी मोनू पवार के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। चौधरी मोनू पंवार ने बताया कि बिजली विभाग में किसानों व ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा। बिजली के बिल अधिक आ रहे हैं। किसानों को ट्यूबवेल के कनेक्शन नहीं मिल पा रहे। वहीं ग्रामीणों को कनेक्शन लेने के लिए भी भटकना पड़ रहा है। लगातार पुरकाजी व देहात क्षेत्र में बिल में बढ़ोतरी हो रही है। जिनका समाधान नहीं हो पा रहा है। इन जैसी दर्जनों समस्याओं को लेकर आज सैकड़ों लोग बिजली घर प्रांगण में धरने पर बैठ गए और नारेबाजी कर रहे हैं। इस मौके पर सभासद आजाद फरीदी, आदिल फरीदी, हाफिज मोहसिन, सरदार बूटा सिंह, अफसर सुवाहेडी, सददू गौड, लवी अग्रवाल, सुलेमान मैंबर,महराज खान आदि मौजूद रहे।

शाहपुर पुलिस ने सवा लाख के गांजा सहित दो शातिरों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना शाहपुर पुलिस ने 1.28 लाख रुपये कीमत का पांच किलो 144 ग्राम गांजा व बाइक सहित दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। एसएसपी के आदेश पर संदिग्ध व्यक्तियों व अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना शाहपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कबीरपुर मोड के पास से राहुल पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम फफराना थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद, रवि पुत्र सेसंरपाल निवासी ग्राम सिसोली थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर को 5 किलो 144 ग्राम गांजा व बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Similar News