भाकियू तोमर के एक जिलाध्यक्ष सहित छह नेताओं पर तोड़फोड़ का केस

पानीपत खटीमा राजमार्ग के जागाहेडी टोल प्लाजा पर धरना देकर कराया था टोल फ्री, छह लाख रुपये की संपत्ति क्षतिग्रस्त करने का आरोप

Update: 2024-05-17 10:59 GMT

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के प्रदेश महासचिव पर मुकदमा दर्ज कराये जाने के साथ ही पुलिस प्रशासन किसान नेताओं का इलाज बांधने पर उतर आया है। पुलिस ने किसानों के दूसरे बड़े गुट भाकियू तोमर के एक जिलाध्यक्ष सहित छह लोगों पर भी बलवा, निषेद्याज्ञा उल्लंघन, धमकी देने और तोड़फोड़ कर सार्वजनिक संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने सहित नौ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि यूनियन के लोगों ने टोल को करीब छह लाख रुपये की सम्पत्ति का नुकसान पहुंचाया गया है। इसको लेकर भाकियू तोमर के लोगों ने भी पुलिस प्रशासन के रवैये पर कड़ा ऐतराज खड़ा करते हुए आरपार की लड़ाई का ऐलान किया है।

तीन दिन पूर्व 14 मई को भारतीय किसान यूनियन के तोमर के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन के नेताओं ने 709एडी पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जागाहेडी टोल प्लाजा पर विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया था। इसके साथ ही टोल फ्री करा दिया था। इस मामले में तीन दिन बाद साइट इंजीनियर अंकुर आनन्द की तहरीर पर तितावी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। अंकुर ने अपनी तहरीर में पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि 14 मई को भाकियू तोमर गुट के कुछ लोग टोल प्लाजा जागाहेडी पर पहुंचे और वहां पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके साथ ही टोल को फ्री करा दिया गया था।

मौके पर ही मौजूद पुलिस प्रशासन और इंजीनियर अंकुर ने पहुंचकर धरना दे रहे यूनियन नेताओं को समझाकर जाम खोलने के लिए कहा, आरोप है कि इन लोगो ने धरना जारी रखा, जबकि आचार संहिता लागू होने के कारण इनके द्वारा कोई भी प्रशासनिक अनुमति नहीं थी। धरने के दौरान यूनियन के लोगों ने टोल अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। लाठी डंडों के साथ टोल कर्मियों पर हमला किया और गाली गलौच करते हुए टोल फ्री कराया। इंजीनियर अंकुर आनन्द का आरोप है कि इन लोगों ने इसके साथ ही टोल प्लाजा पर सुरक्षा की दृष्टिगत लगे सीसीटीवी कैमरे का स्टैण्ड, टोल लाइन के बूम सहित अन्य सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि टोल से वसूला गया शुल्क भारत सरकार के राजस्व में जाता है, ऐसे में भाकियू तोमर के लोगों ने टोल फ्री कराकर भारत सरकार को वित्तीय हानि पहुंचाने के साथ ही सम्पत्ति को तोड़कर क्षति पहुंचाई गई है। अंकुर के अनुसार इस प्रदर्शन और हमले में टोल प्लाजा जागाहेडी पर करीब 06 लाख रुपये की हानि हुई है। उन्होंने साक्ष्य के रूप में घटनास्थल के वीडियो और फोटो भी पुलिस को उपलब्ध कराये हैं। तितावी थानाध्यक्ष ने बताया कि इंजीनियर अंकुर की शिकायत पर भाकियू तोमर के सहारनपुर जिलाध्यक्ष अशोक त्यागी के साथ ही अंकित गुर्जर, अतुल अहलावत, अजय त्यागी, नौशाद आलम और विजय लक्ष्मी के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 188, 352, 353, 504, 506 के साथ ही नेशनल हाईवे एक्ट 8बी और सार्वजनिक सम्पत्ति न ुकसान अधिनियम की धारा 2/3 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

महिला जिलाध्यक्ष की शिकायत दबाये हुए हैं एसपी देहात, हम डरेंगे नहीं, आंदोलन करेंगेः संजीव

मुजफ्फरनगर। भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने संगठन के नेताओं के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने को लेकर पुलिस प्रशासन के प्रति कड़ा आक्रोश जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मुकदमों से हम डरेंगे नहीं, बल्कि किसानों के हितों के लिए संघर्ष करते हुए आंदोलन किया जायेगा। उन्होंने पुलिस कप्तान कार्यालय पर पंचायत बुलाने का ऐलान किया है। तितावी थाने में दर्ज मुकदमे को लेकर भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि ये पूरी तरह से फर्जी मुकदमा दर्ज किया है। संगठन के किसी भी कार्यकर्ता ने कोई तोड़फोड़ नहीं की है। किसानों की समस्याओं को लेकर और टोल प्लाजा के कर्मचारियों की गुण्डागर्दी को लेकर ही धरना दिया गया था। शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान टोल के कर्मचारियों ने ही यूनियन के लोगों के साथ गाली गलौच की। यहां तक की एससी समाज से आने वाली यूनियन की महिला जिलाध्यक्ष से अभद्रता की गई, जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया। इसके लिए पीड़िता ने एसपी देहात से मिलकर आरोपियो ंके खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए तहरीर दी थी, लेकिन एसपी देहात ने कोई भी कदम नहीं उठाया, उल्टे यूनियन नेताओं पर ही मुकदमा दर्ज करा दिया गया। उनका कहना है कि टोल पर धरने के दौरान यूनियन के लोगों पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया था। उन्होंने कहा कि यह मुकदमा खारिज नहीं किया गया तो किसानों के साथ पुलिस कप्तान ऑफिस और तितावी थाने पर ही पंचायत करेंगे। मुकदमा खारिज होने तक आंदोलन किया जायेगा। 

Similar News