पीएम मोदी संग चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल की सेल्फी
नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस की संपूर्ण देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने दुनिया भर में एक नाम कमाया है।
मुजफ्फरनगर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वें जन्म दिवस पर देशभर में एक नया माहौल बना है। देश को इस अवसर पर कुछ चीते भी मिले हैं। ऐसे में हर आम और खास अपने पीएम को विशेष तौर पर बर्थ डे विश करने का प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने भी पीएम नरेन्द्र मोदी का 72वां जन्मदिवस मनाया। इस दिन उनकी पीएम मोदी के साथ 'सेल्फी' बेहद खास पल रही।
नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 72वां जन्मदिवस भी खास तौर पर मनाया। इस अवसर पर वह नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय पर पहुंची और वहां पर आयोजित पीएम मोदी को समर्पित प्रदर्शनी का अवलोकन करने के साथ ही अनेक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर वह भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं से भी मिलीं।
पीएम मोदी के कार्यकाल में भारत को विश्व में सम्मान मिला
प्रदर्शनी के दौरान पीएम मोदी के इस जन्मदिवस की यादगार को और भी अविस्मरणीय बनाने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाये गये थे। ये सेल्फी प्वाइंट भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा आयोजित रक्तदान महोत्सव के प्रति जनजागरुकता के लिए बनाया गया था। वहां पर अधिकांश लोगों ने पीएम मोदी के आदमकद कटआउट के साथ सेल्फी ली। चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने भी इस यादगार को जीवंत बनाने के लिए पीएम मोदी के कटआउट के साथ सेल्फी ली। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस की संपूर्ण देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने दुनिया भर में एक नाम कमाया है। आज भारत को विश्व में जो सम्मान मिला है, वह पीएम मोदी के कार्यकाल के दौरान अपनाई गई विदेश नीति का ही प्रभाव है।
दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की
नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर की चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली में अपने पुत्र युवा उद्यमी और समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल के साथ जनसंघ के संस्थापक स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य स्मृति में उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।