बुलंदशहर शराबकांड पर सीएम योगी ने दिए दोषियों पर एनएसए लगाने के आदेश
अफसरों को तत्काल मौके पर जाकर हर पीड़ित को बेहतर इलाज देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही दोषियों पर रासुका लगाने आदेश दिया है।;
लखनऊ। बुलंदशहर की घटना पर सीएम योगी ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। अफसरों को तत्काल मौके पर जाकर हर पीड़ित को बेहतर इलाज देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही दोषियों पर रासुका लगाने आदेश दिया है।
याद रहे कि बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जीतगढी में शराब ने कहर बरपा दिया। शराब का सेवन से चार लोगों की मौत हो गई जबकि 16 अन्य लोगों की भी तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।