मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लखनऊ मुख्यालय पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल मित्तल ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रदीप नरवाल से मुलाकात कर मुजफ्फरनगर के गन्ने की मिठास से बना गुड़ भेट किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मुजफ्फरनगर प्रभारी अशोक सैनी, मनीष त्यागी, हरिओम मिश्रा भी उपस्थित थे।