कोरोना इफेक्ट-अवध बार एसोसिएशन का चुनाव टला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना की दूसरी लहरने तबाही मचाकर रख दी है। यहां पर सारी व्यवस्था और कामकाज कोरोना संक्रमण के भयावह रूप लेने के कारण प्रभावित है। अब कोरोना संक्रमण को देखते हुए ही अवध बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी के लिए होने वाले चुनाव को भी टाल दिया गया है।;

Update: 2021-04-13 13:25 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना की दूसरी लहरने तबाही मचाकर रख दी है। यहां पर सारी व्यवस्था और कामकाज कोरोना संक्रमण के भयावह रूप लेने के कारण प्रभावित है। अब कोरोना संक्रमण को देखते हुए ही अवध बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी के लिए होने वाले चुनाव को भी टाल दिया गया है। अवध बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के चुनाव तीन चरण में कराये जाने थे।


राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार भयानक स्थिति में पहुंच रहा है। मंगलवार को भी जनपद में 5 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं। इसी को देखते हुए अवध बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है। साल 1901 से कायम अवध बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी चुनाव के लिए रिटर्निग आफीसर विनोद कुमार शाही ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए घोषित चुनाव कार्यक्रम को निरस्त करने की जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि 9 मार्च को अवध बार एसोसिएशन कार्यकारिणी के चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया था। इसमें तीन चरणों 22, 23 और 24 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान सम्पन्न कराया जाना था और 25 अप्रैल को मतगणना कार्यक्रम तय किया गया था। उन्होंने कहा कि अब कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह चुनाव विचार विमर्श के उपरांत फिलहाल निरस्त कर दिया गया है। जब तक कोरोना संक्रमण को लेकर राजधानी में बनी स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है, जब तक चुनाव सम्पन्न नहीं कराये जायेंगे। 

Similar News