प्रेमपुरी के दीपक ने रामपुर तिराहे के ढाबे पर की आत्महत्या

देर रात महिला शौचालय में बैठकर कनपनी पर तमंचे से मारी गोली, सवेरे सफाई के दौरान मिली युवक की लाश, परिजनों में कोहराम

Update: 2024-09-12 10:21 GMT

मुजफ्फरनगर। एक युवक ने बीती रात रामपुर तिराहे के पास हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर आत्महत्या कर ली। युवक की लाश ढाबे के महिला शौचालय में पड़ी मिली। युवक की लाश मिलने पर हड़कम्प मच गया। पुलिस ने शौचालय का दरवाजा तोड़कर युवक की लाश को बाहर निकाला। मृतक की पहचान के बाद परिजनों को भी सूचित किया गया, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। युवक द्वारा आत्महत्या करने का कारण अभी सामने नहीं आ पाया है। पुलिस प्रेम प्रसंग सहित सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल कर रही है।

छपार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रामपुर तिराहे के पास स्थित न्यू पंजाबी ढाबे के शौचालय में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की कनपटी पर गोली लगी हुई थी और उसके हाथ में तमंचा भी था। छपार थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि आज सवेरे रामपुर तिराहा पर स्थित न्यू पंजाबी ढाबे पर एक युवक की लाश मिलने की सूचना दी गई थी। पुलिस कर्मियों ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की तो युवक द्वारा आत्महत्या का प्रकरण सामने आया। बताया गया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला प्रेमपुरी निवासी अनुज कुमार सिंघल का 24 वर्षीय पुत्र दीपक सिंघल बुधवार की रात घर से बाहर घूमने के लिए कहकर गया था, लेकिन वो वापस घर नहीं लौटा, सवेरे उसकी लाश न्यू पंजाबी ढाबे के महिला शौचालय से मिली। ढाबा मालिक ने पुलिस को बताया कि गुरूवार को सवेरे सफाई कर्मचारी प्रतिदिन की भांति सफाई करने के लिए पहुचा था।

इसी बीच महिला शौचालय के एक कैबिन का दरवाजा उसको अंदर से बंद मिला, जो काफी देर बाद भी नहीं खुला। उसने आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद सफाई कर्मचारी ने ढाबा मालिक को जाकर खबर दी। ढाबा कर्मियों ने शौचालय जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। शौचालय के ऊपर से देखा गया तो अंदर युवक की लाश पड़ी थी। पुलिस को सूचित किया गया तो पुलिस कर्मियों ने दरवाजा तोड़कर युवक की लाश को बाहर निकाला। थाना प्रभारी छपार विकास यादव ने बताया कि मृतक युवक की शिनाख्त दीपक सिंघल के रूप में होने के बाद परिजनों को सूचित किया गया। परिवार के लोग भी ढाबे पर पहुंच गये थे। दीपक के हाथ में तमंचा था, उसने अपनी कनपटी पर गोली मारकर जान दे दी थी। उसके पास से कारतूस भी मिले। परिजनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि दीपक ठीक-ठाक गत रात्रि घर से निकला था। उसने किसी को कुछ नहीं बताया था। आत्महत्या करने के कारण भी वो नहीं बता पाये। पुलिस प्रेम प्रसंग के साथ ही सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। शव को परीक्षण के लिए भेज दिया गया था। इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई।

सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि गुरूवार को सुबह समय लगभग 6.15 बजे थाना छपार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि रामपुर रोहाना हाइवे पर स्थित न्यू पंजाबी ढाबा के शौचालय में युवक का शव पडा है। इस सूचना पर थाना छपार पुलिस मय फिल्ड यूनिट तत्काल मौके पर पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खोलने के पश्चात थाना छपार पुलिस व फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक युवक के हाथ में तमंचा था तथा तलाशी के दौरान उसकी पेन्ट से एक सुसाइड नोट व मोबाइल मिला। मृतक युवक की पहचान दीपक पुत्र अनुज कुमार सिंघल निवासी प्रेम पुरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर के रुप में हुई है। थाना छपार पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित करते हुए शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भिजवाया गया है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रही है, परन्तु थाना छपार पुलिस द्वारा सभी बिन्दुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।

Similar News