शातिर गौकशों से बुढ़ाना पुलिस की मुठभेड़, एक घायल
दो शातिरों को पुलिस ने जंगल से किया गिरफ्तार, दस अगस्त को पकड़े गये थे 17 गौवंश, फरार हो गये थे शातिर
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना पुलिस की दिन निकलते ही कांधला रोड पर गोकशों से मुठभेड़ हो गई। इसमें एक गोकश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी कांबिंग के बाद दबोच लिया। बुढ़ाना पुलिस अल सुबह गश्त पर थी। इस दौरान उन्हें दो गोकश आते दिखाई दिए। पुलिस ने गोकशों की घेराबंदी की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग की और दो गोकशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से अवैध असलाह और एक मोटरसाइकिल को बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना बुढाना आनन्द देव मिश्र के नेतृत्व में बुधवार को थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा गौकशी के अभियोग का अनावरण करते हुए बुढ़ाना कांधला मार्ग पर मंडी से आगे विज्ञाना के पास मुठभेड़ में दो शातिर गौकशों को गिरफ्तार किया। बुढ़ाना सीओ ने मुठभेड़ के सम्बंध में बताया कि गत दस अगस्त की रात्रि को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी थी कि कांधला से बुढ़ाना की ओर एक कैण्टर गाडी आ रही है, जिसमंे गौकशी हेतु गौवंशों को ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर थाना बुढ़ाना पुलिस टीम फौजी धर्मकांटा के पास बैरियर लगाकर चैकिंग की जा रही थी तो पुलिस पार्टी को देखकर कैन्टर चालक व हेल्पर गाड़ी को छोड़कर खेतांे की ओर भाग गये थे। पुलिस द्वारा केन्टर गाड़ी को खोलकर देखा गया तो इसमें 17 गौवंश जिनके चारो पैर रस्सी से बंधे हुए थे गाडी में भरे हुए थे। गौवंश को पुलिस टीम द्वारा गाड़ी से बाहर निकाला गया तो उसमे 14 गौवंश मृत पाये गये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पर अज्ञात बदमााशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश के लिए टीमों का गठन कर दिया गया था।
बुधवार को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि जो गौ तस्कर कैण्टर छोड़ कर भाग गये थे, वो दोनों बदमाश आज विज्ञाना के पास आवारा गौवंश को पकड़कर गौकशी करने की फिराक में घूम रहे हैं। बुढ़ाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि 02 व्यक्ति खड़े हुए हैं। पुलिस को देखकर बदमाश फायरिंग करते हुए ईख के खेत में भागने लगे, जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी, जिसमें 01 बदमाश इकबाल पुत्र सईद निवासी सम्भलहेडा थाना मीरापुर घायल हो गया तथा दूसरे बदमाश दिलशाद पुत्र इरशाद निवासी ग्राम रसूलपुर दभेडी थाना बुढ़ाना को काम्बिंग के दौरान ईख के खेत से गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। सीओ ने बताया कि घायल गौकश इकबाल शातिर अपराधी है, उसके खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज पाये गये हैं। मुठभेड़ में बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक किशनपाल सिंह, सन्दीप कुमार और ललित कुमार, हैड कांस्टेबल नीरज त्यागी, संजय कुमार, सुनील कुमार, कांस्टेबल मोहित कुमार, मौ. इस्फाक, नकुल सागवान और अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।