गैंगस्टर अनिल दुजाना का एनकाउंटर

Update: 2023-05-04 11:28 GMT
गैंगस्टर अनिल दुजाना का एनकाउंटर
  • whatsapp icon

मेरठ। कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना भी आज इतिहास बनकर रह गया। यूपी एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर अनिल दुजाना ढेर हो गया। अनिल दुजाना का आम जीवन और आपराधिक इतिहास काफी रोचक रहा है। उसकी शादी के किस्से तो आज तक लोगों की जुबान पर हैं। उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्पेशल टास्क फोर्स ने बड़ा एक्शन किया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली से लेकर हरियाणा तक अपने आतंक का राज चलाने वाला अनिल दुजाना यूपी पुलिस के निशाने पार था। पिछले दिनों फरारी के बाद से उसे पकड़ने के लिए एसटीएफ को लगाया गया था। अमिताभ यश की एसटीएफ की कमान संभालने के बाद से लगातार एक्शन बढ़ा है। उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों असद अहमद, मोहम्मद गुलाम समेत चार आरोपियों के एनकाउंटर के बाद एसटीएफ की पिछले दिनों में यह बड़ी सफलता है। अनिल दुजाना पश्चिमी यूपी के शातिर अपराधियों में गिना जाता था। उसके खिलाफ 18 हत्याओं के मामले दर्ज थे।

इसके साथ-साथ रंगदारी, लूट, जमीन कब्जा और आर्म्स एक्ट के कुल मिलाकर 60 केस अनिल दुजाना पर दर्ज थे। उसके खिलाफ एनएसए भी लगाया जा चुका था। अनिल दुजाना को वर्ष 2012 में यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जनवरी 2021 में वह 9 साल बाद जमानत पर बाहर निकला। हालांकि, कोर्ट में केस चलने के दौरान अनुपस्थिति को लेकर उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया। जनवरी 2022 में उसे फिर गिरफ्तार किया गया। बाद में फिर से बाहर आ गया। इसके बाद उसकी खोज लगातार चल रही थी। यूपी एसटीएफ और पुलिस की सात टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थीं। दोपहर 2:26 बजे उसका एनकाउंटर हो गया।

Tags:    

Similar News