सीएक्यूएम के खिलाफ मेरठ में उद्यमियों ने किया प्रदर्शन

आईआईए के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर से भी कार रैली लेकर मेरठ पहुंचे उद्यमी, डीजल जनरेटर बंदी आदेश का विरोध, कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

Update: 2022-09-27 11:42 GMT

मुजफ्फरनगर। एनसीआर क्षेत्र के आईआईए के सभी क्षेत्रों के हज़ारों उद्यमियों ने मंगलवार को पीवीआर माल मेरठ में एकत्रित होकर सीएक्यूएम द्वारा पारित आदेश के खिलाफ प्रदर्शन किया। इन उद्यमियों ने आयोग के इस आदेश को काला क़ानून बताते हुए कहा कि इससे औद्योगिक बंदी के साथ ही रोजगार का संकट बढ़ेगा।


आईआईए मुजफ्फरनगर चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र के उद्योग सीएक्यूएम के निर्देशों से बंद हो जाएंगे और इनका प्रभाव सबसे अधिक सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों पर होगा, जिस कारण एनसीआर के लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे व उद्योग बंद हो जाएंगे। इसी कड़ी में आज आईआईए के द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित एनसीआर के उद्यमियों ने मेरठ में कार रैली निकालकर प्रदर्शन किया, जिसमें मुख्यतः डीज़ल चालित जेनेरटर को 1 अक्तूबर से बंद करने के आदेश के खिलाफ एक विशाल कार रैली के रूप में अपना विरोध दर्ज कराते हुए इन उद्यमियों ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा।


उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन के दौरान जनपद शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर, सहारनपुर, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मोदीनगर, बागपत, अलीगढ़ आदि अनेकों जिलों 200 से अधिक कारों से हज़ारों उद्यमियों ने इस काले क़ानून को तत्काल वापस लेने की अपील की। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज गोयल ने कहा कि ये तुगलकी फ़रमान लाखों श्रमिकों को बेरोज़गार कर देगा। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि जेनरेटर सिर्फ़ बिजली जाने पर उद्योग में घंटा-आधा घंटा ही चलते है, ऐसे में पोल्यूशन सिर्फ इसे बैन करने से कैसे रुकेगा यक्ष प्रश्न है। मुजफ्फरनगर चेयरमैन विपुल भटनागर ने कहा कि ये भ्रम है कि सिर्फ़ उद्योग ही पोल्यूशन फैलाता है। इसके लिए 85 प्रतिशत और कारण है।


उद्योग जनित पोल्यूशन 15 प्रतिशत से भी कम है, ऐसे में सारी बंदिशें उद्योग पर लगाना शासन की मंशा के विपरीत है। प्रदेश सरकार की सोच सदैव लघु उद्योग को बढ़ाने की है पर कुछ निर्णय अधिकारी बंद कमरे में लेकर थोप देते हैं, जो अव्यवहारिक होते हैं। प्रदेश के पदाधिकारियों के अतिरिक्त विभिन्न शहरों के उद्यमियों के साथ मुजफ्फरनगर से चेयरमैन विपुल भटनागर के नेतृत्व में मनीष भाटिया, अनुज स्वरूप बंसल, नीरज केडिया, अश्वनी खंडेलवाल, पवन गोयल, आकाश बंसल, पंकज जैन, जगमोहन गोयल, अरविंद मित्तल, शमित अग्रवाल, संजीव मित्तल, कपिल मित्तल, मनोज अरोरा, सुनील अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, आचमन गोयल, नईम चाँद आदि अनेकांे उद्यमी उपस्थित रहे। सवेरे जिले के उद्यमी अपने वाहनों से प्रकाश चौक पर एकत्र हुए और फिर यहां से कार रैली के रूप में सभी ने मेरठ जनपद के लिए कूच किया।

Similar News