डीएम की इन्वेस्टर्स मीट में उद्यमियों का छलका दर्द
डीएम के समक्ष बोले जिले के उद्यमी, एनसीआर की व्यवस्था ने किया उत्पीड़न, विकास शुल्क की नई व्यवस्था बड़ी परेशानी
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों में आयोजित होने जा रही यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए जिले से भी उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए निवेश करने के लिए आमंत्रित करने के उद्देश्य से मंगलवार को जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के द्वारा आयोजित की गयी इन्वेस्टर्स मीट के दौरान जिले के उद्यमियों का दर्द भी जमकर छलकता नजर आया। इस दौरान कुछ उद्यमियों ने डीएम से सीधा सवाल ही कर डाला कि नया उद्योग लगाने को बहुत लोग तैयार है, लेकिन एमडीए को करोड़ों का विकास शुल्क और अन्य शुल्क देने की व्यवस्था ही दम निकाल रही है। इसके साथ ही उद्यमियों ने इस बात पर भी अपनी पीड़ा को रखा कि मुजफ्फरनगर जनपद के एनसीआर में आने के बाद उद्यमियों को कोई तो नहीं मिली, लेकिन उद्योगों के संचालन पर आये दिन नई आफत जरूरी आती रहती है।
कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत के चौ. चरण सिंह सभागार में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट के दौरान जिलाधिकरी चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि उद्योग ही विकास की कड़ी हैं। उन्होंने उद्यमियों को ज्यादा से ज्यादा निवेश करते हुए नये उद्योग लगाने और एमएसएमई नीति में सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने के साथ ही आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए भी शासन के साथ मिलकर काम किया जायेगा। इस दौरान मुख्य रूप से एडीएम वित्त अरविन्द मिश्रा, उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य, सहासयक आयुक्त उद्योग इशिता, पेपर मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, आईआईए के अध्यक्ष विपुल भटनागर सहित जिले के सभी प्रमुख उद्योगपति एवं अन्य अफसर व कर्मचारी मौजूद रहे।