मंत्री संजीव बालियान की जिद से किसानों को मिली सौगात

कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने चित्तौडा झाल पर किया कृषि विज्ञान केन्द्र का शिलान्यास, केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान बोले-इस विज्ञान केन्द्र को याद रखेंगे क्षेत्र के किसान, युवकों के लिए रोजगारपरक प्रशिक्षण का भी केन्द्र पर होगा विशेष प्रबंध, विशेषज्ञ होंगे तैनात।

Update: 2020-10-10 09:58 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के हितों को लेकर जिस संवेदनशीलता से काम किया, वह दूसरी सरकारों में नहीं हो पाया है। आज किसानों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि कानून बनाकर आर्थिम स्तर पर किसानों को बड़ी राहत देने काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारों ने किसानों के हितों को लेकर विकास परियोजनाएं लाकर उनको फलीभूत किया और इस दौरान जो भी अड़चनें आयी, उनको एक बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए दूर किया गया। विकास के मामले में भाजपा ने व्यवस्था को ही बदलकर दिखाया है। आज साढ़े तीन साल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों की समस्याओं को हर मोर्चे पर समाधान तक ले जाने का काम किया। रिकार्ड स्तर पर गन्ना भुगतान किया गया। विपक्ष आज भ्रमित कर रहा है।


शनिवार को कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने जानसठ क्षेत्र के चित्तौडा गांव में चित्तौडा झील पर 150 बीघा भूमि पर पूजा अर्चना के बीच यह सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ के कृषि विज्ञान केन्द्र-2 के भव्य प्रशासनिक भवन के निर्माण के लिए शिलान्यास किया। इस अवसर पर पंडित अचल कृष्ण शास्त्री शुक्रतीर्थ द्वारा हवन पूजन सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि भाजपा सरकारों ने किसानों के लिए जो कहा उससे कहीं अधिक उनको देने का काम किया है। यह कृषि विज्ञान केन्द्र क्षेत्र के किसानों के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।


केन्द्रीय पशुपालन राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने अपने सम्बोधन में कहा कि मेरा बड़ा मन था कि शिलान्यास एक बड़ा कार्यक्रम बनाया जाये। कोरोना काल से पहले इसके आयोजन की पूरी तैयारी हो चुकी थी। 19 मार्च को सूर्य प्रताप शाही को यहां आना था, लेकिन कोराना का दौर शुरू हो गया। छह महीने तक प्रतीक्षा करनी पड़ी। इसके बाद आज हम प्रतीकात्मक रूप में इसका शिलान्यास कर पा रहे हैं।

कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण विजय कश्यप, विधायक खतौली विक्रम सैनी, विधायक बुढ़ाना उमेश मलिक, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, सदर ब्लाॅक प्रमुख अमित बढेडी, हरीश अहलावत, डा. वीरपाल निर्वाल, सुषमा पुण्डीर, रेणु गर्ग, सचिन सिंघल, सुधीर खटीक, जिला पंचायत सदस्य अमित राठी, वीरेन्द्र सिंह प्रमुख, संजय राठी, विनोद कुमार, नरेंद्र चैधरी, हरेंद्र चैधरी, चंद्र प्रकाश, अंशुल चैधरी, बिट्टू, ब्रजेश रस्तोगी, आशीष सैनी, राजीव गुप्ता, अंकित, योगेंद्र चैधरी, आदि सैंकड़ों लोगों के अलावा कृषि यूनिवर्सिटी मेरठ के वाइस चांसलर डा. आरके मित्तल, डा. पीके सिंह, अटारी कानपुर निदेशक डा. अतर सिंह, निदेशक प्रसार डा. एसके सचान मौजूद रहे। 

Tags:    

Similar News