MUZAFFARNAGAR-कोलकाता मर्डर केस पर महिला चिकित्सकों ने किया प्रदर्शन

आब्स्ट्रेटिकल एंड गाईनोकोलाजिकल सोसाइटी आफ़ इंडिया के आह्नान पर रोष जताने सड़क पर उतरे चिकित्सक

Update: 2024-09-09 11:31 GMT

मुजफ्फरनगर। कोलकाता में महिला चिकित्सक की रेप के बाद हत्या के मामले में सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़ी महिला चिकित्सकों के साथ अन्य चिकित्सकों ने आब्स्ट्रेटिकल एंड गाईनोकोलाजिकल सोसाइटी आफ़ इंडिया के आह्नान पर आक्रोश जाहिर करते हुए शहर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।

आब्स्ट्रेटिकल एंड गाईनोकोलाजिकल सोसाइटी आफ़ इंडिया के आह्नान पर सोमवार को आईएमए से जुड़े सभी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रोष प्रकट करते हुए कोलकाता कांड के आरोपियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग की। मुजफ्फरनगर आब्स्ट्रेटिकल एंड गाईनोकोलाजिकल एसोसिएशन की चिकित्सकों के इस प्रदर्शन दौरान चिकित्सकों ने कहा कि कोलकाता में आर जी कर मेडिकल कालेज में अस्पताल परिसर में ड्यूटी कर रही महिला छात्र चिकित्सक के साथ पशुवत् सामूहिक बलात्कार व निर्मम हत्या की जघन्य आपराधिक घटना में अभी तक निरंतर संघर्ष के बावजूद भी कोई न्याय नहीं मिल पाया है। इसी को देखते हुए आज चिकित्सक अपनी सुरक्षा को लेकर आशंकित है। कोलकाता की घटना में निष्पक्ष व विश्वसनीय जांच करने की माँग को लेकर देश भर के चिकित्सक, समाज के सभी वर्ग के लोग व विभिन्न सामाजिक संगठन अभी भी आंदोलन कर रहे हैं। इस प्रकरण में मुज़फ़्फ़रनगर आब्स्ट्रेटिकल एंड गाईनोलाजिकल सोसाइटी आफ़ इंडिया के बैनर तले मुज़फ़्फ़रनगर की सभी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ चिकित्सक सोमवार महावीर चौक पर हुई और आईएमए के दूसरे चिकित्सक सदस्यों के साथ जुलूस के रूप में जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर प्रदर्शन के बाद कोलकाता कांड के सभी आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा।

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के उपरांत मुजफ्फरनगर आब्स्ट्रेटिकल एंड गाईनोकोलाजिकल एसोसिएशन द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि कोलकाता कांड को आज पूरे तीस दिन का समय बीत चुका है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही न हो पाना दुखद विषय है। ऐसे में महिला चिकित्सक और अन्य चिकित्सक भी भय और विभिन्न प्रकार के खतरों के बीच कार्य कर रहे हैं। चिकित्सालयों में होने वाली घटनाओं पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर कार्यवाही नहीं होती है। यही कारण है कि ऐसी घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन की मुजफ्फरनगर ब्रांच प्रेजीडेंट डॉ. कविता नागर, सचिव डा. रूही करवाल, ट्रेजरार डा. प्रीति गर्ग, डा. मंजू प्रभाकर, डा. तारिणी तनेजा, डा. सुनीता जैन, डा. रूपम गुप्ता, डा. ललिता माहेश्वरी, डा. अनिता अग्रवाल, डा. निष्ठा, डा. निशा मलिक, डा. वन्दना जैन सहित सैंकड़ों चिकित्सक मौजूद रहे। 

Similar News