पूर्व सांसद राजपाल सैनी ने गांव-गांव जाकर मंत्री संजीव बालियान के लिए मांगे वोट

पूर्व सांसद राजपाल सैनी रविवार को खतौली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत गांव घासीपुरा, अभिपुरा, जौहरा और मनव्वरपुर के साथ ही अन्य इलाकों में पहुंचे

Update: 2024-03-17 10:14 GMT

मुजफ्फरनगर। चुनाव की घोषणा होने के साथ ही सभी प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज किया है। प्रत्याशियों के पक्ष में पार्टियों ने अपने वरिष्ठ नेताओं को भी जनता के बीच उतारने का काम किया है। ऐसे में मुजफ्फरनगर संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार भाजपा के टिकट पर रालोद का साथ पाकर चुनाव मैदान में उतरे केन्द्रीय मंत्री डाॅ. संजीव बालियान के समर्थन में गांवों में माहौल बनाने के लिए पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजपाल सैनी ने भी समर्थकों के साथ कई गांवों का दौरा किया।


पूर्व सांसद राजपाल सैनी रविवार को खतौली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत गांव घासीपुरा, अभिपुरा, जौहरा और मनव्वरपुर के साथ ही अन्य इलाकों में पहुंचे और उन्होंने घर घर जाकर लोगों से मुलाकात करते हुए उनको भाजपा की सरकारों की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन से मैदान में आये केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान की तीसरी जीत के लिए वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज देश को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर पूरा विश्वास है। ऐसे में जनता जरूर तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपना समर्थन भाजपा के पक्ष में देने का काम करेगी। उन्होंने लोगों से कहा कि यह याद रखना होगा कि यह चुनाव किसी सांसद को चुनने का नहीं है, बल्कि केन्द्र में भाजपा को 400 के पार पहुंचाते हुए नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। इस दौरान अनेक स्थानों पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। 

Similar News