MUZAFFARNAGAR-पुलिस भर्ती परीक्षा में लापरवाही पर चार पुलिस कर्मी सस्पेंड
एसएसपी अभिषेक सिंह ने निरीक्षण के दौरान पकड़ी पुलिस कर्मियों की लापरवाही, तत्काल प्रभाव से किया गया निलम्बित
मुजफ्फरनगर। जनपद में शुक्रवार से प्रारम्भ हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान कुछ पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आने पर एसएसपी अभिषेक सिंह बेहद सख्त नजर आये। उन्होंने ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। इसके साथ ही सवेरे से ही एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा भर्ती परीक्षा के दौरान सुरक्षा बंदोबस्त परखने के लिए परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जाता रहा।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नती बोर्ड लखनऊ द्वारा 23 से 25 और फिर 30 व 31 अगस्त को आरक्षी नागरिक पुलिस की लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा के पहले दिन ही भारी हलचल नजर आई। जनपद मुजफ्फरनगर में 16 परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिदिन 02 पालियों में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस की लिखित परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए एसएसपी अभिषेक सिंह शुक्रवार की सुबह से ही परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण करते हुए नजर आये।
परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा गांधी पॉलीटेक्निक भोपा रोड, सनातन धर्म महाविद्यालय भोपा रोड, एसडी इण्टर कॉलिज, सर छोटूराम डिग्री कॉलेज सर्कुलर रोड, राजकीय इण्टर कॉलेज सर्कुलर रोड सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करते हुए परीक्षा केन्द्रो पर सीसीटीवी कैमरों, मुख्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था, अभ्यर्थियों के मोबाइल, बैग इत्यादि जमा करने की व्यवस्था व पार्किंग व्यवस्था आदि का जायजा लिया गया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के दोषी पाये जाने पर चार पुलिस कर्मियों को एसएसपी अभिषेक सिंह के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। पुलिस कप्तान द्वारा की गई इस कार्यवाही से विभाग में हलचल मच गई और दूसरे परीक्षा केन्द्रों पर तैनात पुलिस फोर्स भी अलर्ट हो गया।