भाई की साली से निकाह कर पत्नी को घर से निकाला

पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत, पति सहित अन्य ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Update: 2024-10-20 10:03 GMT

मुजफ्फरनगर। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से विवाद के चलते अपने ही भाई की साली से दूसरी शादी कर ली। इस निकाह के बाद व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अन्य ससुरालियों को भी आरोपी बनाते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

फरमाना पुत्री इकबाल निवासी गांव कम्हेडा ने ककरौली थाने में तहरीर देकर पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी शादी करीब 13 साल पूर्व अमीर आलम पुत्र हाशिम निवासी ग्राम कम्हेडा के साथ हआ था। शादी के दो साल बाद पति से उसको एक लड़की पैदा हुई, जो वर्तमान में 11 साल की है। फरमाना ने शिकायत में बताया कि उसका पति और अन्य ससुराल वाले उसको शादी के बाद से ही परेशान कर रहे थे। पति लगातार दूसरी शादी की धमकी देते थे। इसी बीच करीब चार साल पूर्व उसके देवर शाहआलम पुत्र हाशिम की साली समरीन से उसके पति अमीर आलम ने निकाह कर लिया।

इस निकाह में पति सहित उसके ससुराल वाले हाशिम पुत्र भूरा, ननद तरजूफाना पुत्री हाशिम, तजम्मुल पुत्र तरजूफाना, समरजहा पत्नी शाहआलम, सुहेल पुत्र शाहआलम ने दूसरी शादी का विरोध करने पर 19 सितम्ब्र की शाम उसके साथ मारपीट की। धमकी देकर घर से निकाल दिया। मारपीट के बाद फरजाना डायल 112 को सूचना देकर बुला दिया। पुलिस कर्मियों ने उसको ककरौली थाने पहुंचाया और वहां से अगले दिन उसका मेडिकल कराया गया। शिकायत के बाद भी उस समय पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। अफसरों से शिकायत हुई तो ककरौली पुलिस ने फरजाना की शिकायत पर उसके पति और दूसरे ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पीड़ित महिला ने पुलिस से उसको न्याय दिलाने के साथ ही सुरक्षा देने की गुहार भी की है। अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि थाना प्रभारी ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर का ओदश दिया जाये कि वह मुकदमा पंजीकृत कर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करें और प्रार्थी को अपनी ससुराल में रहने के लिये सुरक्षा प्रदान करें। आपकी अति कृपा होगीं।

Similar News