बरेली में हिंदू नेता की चाकू से गोदकर हत्या
हाॅस्पिटल मालिक और हिंदू युवा वाहिनी नेता की उनके कमरे में ही चाकू से गोद कर हत्या;
बरेली। बुधवार रात हाॅस्पिटल मालिक और हिंदू युवा वाहिनी नेता की उनके कमरे में ही चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। हाॅस्पिटल स्टाफ ने इसे देखा तो हडकंप मच गया। उन्होंने हत्या की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एसएसपी, एसपी देहात, सीओ भी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
एक सनसनीखेज घटना में हिंदू युवा वाहिनी नेता संजय सिंह की हत्या कर दी गई। वह मीरगंज के आनंदपुर गांव के रहने वाले थे। शाही क्षेत्र के दुनका पुलिस चैकी के पास उनका हाॅस्पिटल संचालित हो रहा था। बुधवार रात वह हाॅस्पिटल कैंपस में ही थे। किसी समय रात में उनकी हत्या कर दी गई। सुबह स्टाफ ने वहां खून से लथपथ पडा उनका शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस पूछताछ के लिए हाॅस्पिटल के पांच कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है। एक कर्मचारी फरार है।