MUZAFFARNAGAR-हिन्दूवादी संगठनों ने किया चीफ इंजीनियर का घेराव

भरतिया कालोनी में दूसरे समुदाय के मकान में चोरी की बिजली चलने पर कार्यवाही नहीं होने पर जताया आक्रोश, चीफ को दिया दो दिन का अल्टीमेटम

Update: 2024-09-10 10:10 GMT

मुजफ्फरनगर। हिन्दू संघर्ष समिति के नेताओं के साथ भरतिया कालोनी के सैंकड़ों लोगों ने मंगलवार को जानसठ रोड स्थित विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर पवन अग्रवाल के कार्यालय पहुंचकर उनका घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। समिति के नेताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि भरतिया कालोनी में दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा खरीदे गये मकान में बिजली चोरी पकड़े जाने के बाद भी कोई गंभीर कार्यवाही ना किया जाना विभाग की मिलीभगत को दर्शा रहा है। समिति ने चीफ को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि कार्यवाही नहीं हुई तो उनके कार्यालय पर बेमियादी आंदोलन किया जायेगा।

बता दें कि भरतिया कालोनी में दूसरे समुदाय के मौहम्मद नदीम के द्वारा पूर्व विधायक के मकान के पास ही एक मकान खरीदा गया। पिछले दिनों इस मकान में रात्रि में लोगों ने धावा बोला तो यहां पर आपत्तिजनक सामग्री मिली। कटिया डालकर यहां पर बिजली चलाई जा रही थी और यहां पर सामूहिक रूप से नमाज भी पढ़ाने का मामले सामने आने पर भरतिया कालोनी के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए दूसरे समुदाय के व्यक्ति का हिन्दू बाहुल्य इलाके में मकान खरीदने पर आपत्ति जताते हुए कार्यवाही की मांग की थी, तभी से इस मामले को हिन्दूवादी संगठनों के द्वारा लगातार उठाया जा रहा है। मंगलवार को हिन्दू संघर्ष समिति के संयोजक व्यापारी नेता संजय मिश्रा के नेतृत्व में हिन्दूवादी संगठनों के नेताओं और भरतिया कालोनी के सैंकड़ों लोगों ने जानसठ रोड स्थित विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता पवन कुमार अग्रवाल के कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए उनका घेराव किया।


समिति के संयोजक संजय मिश्रा ने बताया कि भरतिया कालोनी के मकान में विद्युत कनेक्शन नियमों की अनदेखी करते हुए स्वीकार किया गया है। वहां पर लोगों ने जब प्रदर्शन कर जांच पड़ताल की तो सीधे एलटी लाइन पर कटिया डालकर बिजली चलाई जा रही थी। बिजली चोरी करने के मामले में कोई भी गंभीर कार्यवाही नहीं की गई। जेई और लाइनमैन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि मकान में लिफ्ट भी लगी हुई है। ऐसे में केवल दो किलोवाट का कनेक्शन ही विद्युत विभाग के अधिकारियों ने स्वीकार करते हुए बिजली चोरी को बढ़ावा देने का काम किया है। उन्होंने मुख्य अभियंता से मामले में निष्पक्ष जांच कराकर इसमें शामिल विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की। इसके लिए दो दिन का समय देते हुए चेतावनी दी गई कि यदि कार्यवाही नहीं हुई तो उनके कार्यालय पर हिन्दूवादी संगठनों के द्वारा बेमियादी आंदोलन शुरू किया जायेगा। इस दौरान शिवसेना शिंदे गुट के जिलाध्यक्ष मुकेश त्यागी द्वारा जब चीफ पवन अग्रवाल को कार्यालय के बाहर धूप में बैठाने की बात कही गई तो चीफ भी उखड़ गये और वो कुर्सी से तुरंत खड़े हो गये तथा बाहर बैठाने के लिए कहने लगे। इसी बीच गरमा गरमाई हो जाने से माहौल बिगड़ गया। बाद में दूसने नेताओं ने बीच-बचाव करते हुए मामले को संभाला।

चीफ पवन अग्रवाल ने बताया कि भरतिया कालोनी मकान के प्रकरण में बिजली चोरी होने पर सम्बंधित लाइनमैन के खिलाफ एक्सईएन टाउनहाल डीसी शर्मा के द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी है। इसके साथ ही बिजली चोरी के लिए मकान मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो चुका है। नियमों की अनदेखी कर कनेक्शन स्वीकृत करने के लिए उन्होंने एक्सईएन टाउनहाल को जांच के निर्देश दिये हैं, उनकी रिपोर्ट आने पर उसमें दिये गये तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जायेगी। प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से संजय मिश्रा, नरेन्द्र पंवार उर्फ साधु, अरुण प्रताप सिंह, ललित महेश्वरी, मनोज पाटिल, मुकेश त्यागी, पवन मित्तल, राजीव धीमान, संजय वाल्मीकि, अंजेश गुर्जर, लोकेंद्र कुमार, पवन पांचाल, शैलेंद्र शर्मा, अमित गोयल, रवि शर्मा, शिव वाल्मीकि, रमन शर्मा, दिनेश आर्य, चंद्र शर्मा, बाबू शर्मा, अंकुर जैन, अंबुज टार्जन, अश्विनी सिंगल, मोहित, सचिन गोदियाल, अमित कटारिया, अनिल शर्मा, कपिल पाल, राजेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Similar News