छतेला गांव में सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण किया ध्वस्त

बुलडोजर लेकर फोर्स के साथ पहुंची एसडीएम सदर ने की कार्यवाही

Update: 2024-10-22 11:47 GMT

मुजफ्फरनगर। जिला प्रशासन द्वारा सरकारी भूमि पर किये जा रहे अवैध कब्जे और निर्माण के खिलाफ पूरा अभियान छेड़े हुए हैं, उसी क्रम में आज तितावी थाना क्षेत्र के गांव छतेला में सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई। एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने राजस्व व पुलिस विभाग की टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण कर बनाये गए छप्पर, चारे की खोर, खाद के गड्ढे पर रास्ता के निर्माण को बुलडोजर चलवा कर उखड़वा दिया।

जिले में कही भी सरकारी जमीन पर हुए अवैध निर्माण कब्जे को लेकर शिकायत मिलनेपर मुजफ्फरनगर प्रशासन किसी भी तरह की कोई नरमी बरतने को तैयार नही है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में तहसील स्तर पर भूमाफियाओं के विरु( कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मुजफ्फरनगर सदर तहसील की बात करें तो एसडीएम निकिता शर्मा सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण व भू माफियाओ के विरु( लगातार बुलडोज़र अभियान चला कर कार्यवाही कर रही है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी अधिकारियों को सख्त निर्देश है कि कहीं भी सरकारी संपत्ति पर कब्ज़ा न हो, अगर शिकायत मिलती है, तो जिला प्रशासन अवैध निर्माण को ध्वस्त कराकर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कारण और भू माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। जिला प्रशासन ऐसे लोगो को चिन्हित कर अवैध रूप से कब्जे व निर्माण पर बुलडोज़र की कार्यवाही कर भूमाफियाओं की कमर तोड़ने का काम कर रहा है।

Similar News