आईएमए की नई कार्यकारिणी गठित, डॉ. सुनील चौधरी अध्यक्ष, डॉ. मनोज काबरा सचिव बने
डा. ईश्वर चंद्रा को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष घोषित, मीडिया प्रभारी डा. सुनील सिंघल अपने पद पर पूर्ववत बने रहेंगे।
मुजफ्फरनगर। इंडीयन मेडिकल एसोसिएशन ब्रांच मुज़फ़्फ़रनगर द्वारा वर्ष 2024-2025 के लिए नयी कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है। इसमें डॉ. सुनील चौधरी को अध्यक्ष और डॉ. मनोज काबरा को सचिव निर्वाचित घोषित किया गया है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ब्रांच मुज़फ़्फ़रनगर द्वारा वर्ष 2024-2025 के लिए नयी कार्यकारिणी के गठन हेतु सरकूलर रोड स्थित आई एम ए भवन में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ सर्जन डा. एस सी गुप्ता रहे। पिछले वर्ष घोषित प्रेसिडेंट इलेक्ट डा. सुनील चौधरी ने पूर्व अध्यक्ष डा. हेमंत शर्मा से विधिवत पदभार ग्रहण किया और डा. मनोज काबरा को सचिव व डा. ईश्वर चंद्रा को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष घोषित किया गया। मीडिया प्रभारी डा. सुनील सिंघल अपने पद पर पूर्ववत बने रहेंगे। अगले वर्ष के लिए अध्यक्ष प्रेसिडेंट इलेक्ट 2025-2026 के लिए हुए चुनाव में डा. कुलदीप सिंह चौहान को हराकर डा. यश अग्रवाल विजयी हुए और उनको प्रेसिडेंट इलेक्ट 2025-2026 घोषित किया गया। निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. सुनील चौधरी ने बताया कि बाक़ी आईएमए कार्यकारिणी की घोषणा भी शीघ्र कर दी जाएगी।
इस चुनावी सभा मंे मुख्य रूप से डा. रमेश माहेश्वरी, डा. एम के बंसल, डा. अशोक कुमार,डा. गजराज वीर सिंह, डा. प्रदीप कुमार, डा. डी एस मलिक, डा. सुभाष बाल्यान, डा. अशोक सिंघल, डा. अमोद कुमार,डा. राजेश मारवाह, डा. के डी सिंह, डा. अनिल कक्कड़, डा. अजय गुप्ता, डा. पी के चाँद, डा. हरदेश अरोड़ा, डा. अशोक शर्मा, डा. रविंद्र जैन, डा. अजय पंवार, डा. दीपक गोयल,डा. एन बी नैथानी,डा. सुधीर लूथरा,डा. अनिल राठी,डा. रज़ा फ़ारूक़ी,डा. अश्वमेध बाल्यान,डा. शिशिर कुमार, डा. सि(ार्थ गोयल,डा. राजेश्वर सिंह,डा. पंकज सिंह, डा. मनीष गुप्ता,डा. संजीव जैन,डा. अखिल गोयल,डा. अजय सिंघल,डा. शिशिर कुमार,डा. अभिषेक यादव, डा. करण मारवाह,डा. सुजीत कुमार सिंह, डा. रवि त्यागी,डॉ डी बी गौतम, डॉ विकास पंवार,डा. अनिल कुमार,डा. अरविंद सैनी,डा. आशीष बाल्यान,डा. विभोर कुशवाह आदि औरडा. ललिता माहेश्वरी,डा. निशा मलिक,डा. अनीता शर्मा,डा. रेणु अग्रवाल,डा. रश्मि गोयल, डा. दीप शिखा जैन आदि महिला सदस्यों सहित काफ़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित थे। अतुल कुमार का विशेष सहयोग रहा।