आईएमए फैमिली ने अनोखे अंदाज में मनाया नये साल का जश्न
मुजफ्फरनगर ब्रांच के द्वारा बॉलीवुड आईएमए अवार्ड कार्यक्रम का किया गया आयोजन, गीत-संगीत से भरी महफिल में जमकर झूमे आईएमए के मैम्बर
मुजफ्फरनगर। सर्द मौसम के साथ ही नववर्ष 2025 के आगमन की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है। नए साल की शुरुआत बस चंद घंटों के बाद होने वाली है। नया वर्ष कई उम्मीदें और आशाएं लेकर आता है। हर कोई यह उम्मीद करता है कि आने वाला साल उनके लिए सबसे अच्छा रहे, उनके सपने व लक्ष्य पूरे हों। इसी आशा के साथ वे नए साल का स्वागत बड़े ही उत्साह के साथ करते हैं। इसी कड़ी में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुजफ्फरनगर ब्रांच के द्वारा भी पारिवारिक माहौल में बॉलीवुड आईएमए अवार्ड कार्यक्रम की गीत संगीत से परिपूर्ण महफिल के सहारे नये साल का जश्न मनाया गया।
आईएमए के मीडिया प्रभारी डॉ. सुनील सिंघल ने बताया कि आईएमए मुजफ्फरनगर ब्रांच परिवार ने भी अध्यक्ष डॉ. सुनील चौधरी के निर्देशन में पूरे जोर शोर से सोमवार की रात भोपा रोड स्थित प्लासा होटल में एक नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया। आईएम अध्यक्ष डॉ. सुनील चौधरी, आईएमए सचिव डॉ. मनोज काबरा, डॉ. पूजा चौधरी, ममता काबरा ने सम्मिलित रूप से बड़े मनोहर अंदाज़ में समारोह का संचालन किया। इस वर्ष संगीत व नृत्य से भरपूर इस रंगारंग कार्यक्रम की बालीवुड स्टार्स अवॉर्ड्स थीम रखी गई, जिसमें कि कुछ डॉ. दंपत्ति बालीवुड स्टार्स की तरह ड्रेसेस पहनकर आये व कुछ प्रसि( बालीवुड सोंग्स की धुन पर डांस भी किया। इसमें डॉक्टर्स को बॉलीवुड सितारांे के नामांे से टाइटल देकर पुरस्कारों से नवाजा गया। बाद में सब लोग एक दूसरे के गले मिले और नववर्ष 2025 के आगमन की बधाइयाँ दीं, शुभकामनाएँ दीं,डाँस किया और खूब मस्ती की।
इस नवर्ष मिलन समारोह मंे काफ़ी संख्या में चिकित्सक परिवार सहित उपस्थित थे, जिनमें मुख्य रूप से मीडिया प्रभारी डॉ. सुनील सिंघल, डॉ. एम आर एस गोयल, डॉ. एससी गुप्ता, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. डीएस मलिक, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. राकेश खुराना, डॉ. सुभाष बालियान, डॉ. अशोक सिंघल, डॉ. आमोद कुमार, डॉ. हरीश कुमार, डॉ. एम के तनेजा, डॉ. कुलदीप सिंह चौहान, डॉ. अजय पवार, डॉ. यू सी गौड, डॉ. हेमंत कुमार, डॉ. अनिल कक्कड़, डॉ. अशोक तोमर, डॉ. अनिल कुमार राठी, डॉ. संजीव सिंघल, डॉ. पी के चाँद, डॉ. सुधीर लूथरा, डॉ. रवींद्र जैन, डॉ. राजेश्वर सिंह, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. डी के शर्मा, डॉ. जितेंद्र रुहेला, डॉ. तारा चंद, डॉ. योगेंद्र कुमार, डॉ. सुजीत कुमार सिंह, डॉ. प्रदीप गर्ग, डॉ. राजेंद्र ठकराल, डॉ. संजीव जैन, डॉ. मनीष अग्रवाल, डॉ. यश अग्रवाल, डॉ. प्रेम सिंह, डॉ. नीरज काबरा, डॉ. अनु भूषण, डॉ. अखिल गोयल, डॉ. अजय सिंघल, डॉ. रोहित गोयल, डॉ. अविनाश रमानी, डॉ. रवि त्यागी, डॉ. राजेश मारवाह, डॉ. करण मारवाह, डॉ. नीरज सिंघल, डॉ. सि(ार्थ गोयल, डॉ. अनुज माहेश्वरी, डॉ. आशीष बालियन, डॉ. विकास गर्ग, डॉ. अभिषेक गौड़, अनिल कुमार पैथो, डॉ. अरविंद सैनी, डॉ. गौरव निर्वाल, डॉ. अश्वमेध बालियान, डॉ. पल्लव जैन, डॉ. अनिल कुमार पैथो, डॉ. विनीत मिनोचा, डॉ. मनु गर्ग, डॉ. ललिता महेश्वरी, डॉ. निशा मलिक, डॉ. विनीता सिंघल, डॉ. मंजु प्रभाकर, डॉ. अनीता शर्मा, डॉ. रेणु अग्रवाल, डॉ. दीप शिखा जैन, डॉ. शिल्पी जैन, डॉ. नीना रमानी आदि महिला चिकित्सक सदस्य परिवार सहित काफ़ी संख्या में उपास्थित थे। अतुल कुमार का विशेष सहयोग रहा।