मीरापुर में जांच दल ने पकड़े 20 लाख नगद

बाइक सवार इशा पुत्र मुस्तफा निवासी देवबंद और उसके एक साथी को रोक लिया, जिसके पास से बीस लाख रुपये नगद मिले।

Update: 2024-10-25 11:46 GMT

मीरापुर। मीरापुर सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान लगी आचार संहिता के बावजूद भी लोग अवैध रूप से नगद धनराशि का लेनदेन कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला चुनाव के दौरान निगरानी को लगाये गए जांच दल के अधिकारियों ने पकड़ा है। जांच में एक व्यक्ति के पास से 20 लाख रुपये बरामद हुए, जिसका कोई भी उचित साक्ष्य नहीं दिखाये जाने पर टीम ने बरामद धनराशि को जब्त कर लिया और पुलिस को सौंप दिया गया।

उपचुनाव के लिए लगी आचार संहिता के साथ पुलिस ने चैकिंग अभियान भी तेज कर दिया है। मीरापुर थाना क्षेत्र के मोंटी तिराहे पर थाना प्रभारी बबलू सिंह ने निर्वाचन निगरानी में लगी टीम के साथ वाहनों की चैकिंग के दौरान बाइक सवार इशा पुत्र मुस्तफा निवासी देवबंद और उसके एक साथी को रोक लिया, जिसके पास से बीस लाख रुपये नगद मिले। पुलिस ने पूछताछ की तो वह रकम की सही जानकारी नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस ने लिखा-पढ़ी कर बीस लाख रुपये की रकम जब्त कर उच्च अधिकारियों को सूचना दी है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने यह जानकारी दी है कि उनकी फलों की आढ़त है और यह रकम आढ़त के व्यापार से ही हासिल की गई है। आज वो फलों की खरीद के लिए ही पैसा लेकर जा रहे थे। 

Similar News