जैन समाज ने एक दूसरे से माफी मांगकर क्षमावाणी पर्व मनाया
भव्य वार्षिक रथ शोभायात्रा के साथ हुआ दसलक्षण धर्म महोत्सव का समापन
मुजफ्फरनगर। 8 सितंबर से शुरू हुए जैन धर्म के दशलक्षण पर्व महोत्सव का बुधवार को क्षमावाणी पर्व के साथ धार्मिक परम्पराओं के बीच विधिवत समापन हुआ। इस दौरान जैन समाज के लोगों ने एक दूसरे से माफी मांगकर गिले शिकवे दूर करने की पहल की और बारिश भरे वातावरण में भगवान पार्श्वनाथ के जयकारों के साथ निकाली गई भव्य वाषिक रथ शोभायात्रा में शामिल होकर भगवान जी का गुणगान किया।
बुधवार को क्षमावाणी दिवस पर दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर जैन नगर कृष्णापुरी में अहिंसा का संदेश देकर भव्य वार्षिक रथयात्रा निकाली गई। 10 दिनों तक चलने वाले दशलक्षण पर्व के अंतिम दिन जैन समाज द्वारा सभी अपने छोटो से बड़ो से एक दूसरे से पूरे वर्ष जाने अंजाने में की गई गलतियों की क्षमा याचना करके क्षमावाणी दिवस मनाया। दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर जैन नगर कृष्णापुरी में वार्षिक रथयात्रा निकाली गई जो बारिश के बीच ही शहर के मुख्य मार्गाे से होती हुई वापस मंदिर जी पहुंची। रथयात्रा में बाहर से आए प्रमुख बैंड बाजो की मधुर ध्वनि से सभी ने जी के रथ के सामने धार्मिक जयकारे लगाकर जी का गुणगान किया और महिलाओं ने भजनों की धुनों पर नृत्य कर धार्मिक लाभ लिया।
कार्यक्रम में मंगल ध्वजारोहण अरूण जैन, संजीव जैन, राजीव जैन, राजेश जैन (गर्ग डुप्लेक्स परिवार) ने किया। कार्यक्रम के समारोह अध्यक्ष सुधीर जैन, योगेश जैन, विनेश जैन, सुनील जैन, अमित जैन, सौरभ जैन, विप्लव जैन, अपूर्व जैन (नावला परिवार) रहे। श्री जी के रथ का खववासी बनने का सौभाग्य संजय जैन नावला परिवार, सारथी प्रभाष चंद्र जैन, अमित जैन, दांया इंद्र नवीन जैन, अनंत जैन, बांया इंद्र वीरेंद्र जैन, अंकुर जैन व खजांची वीरेंद्र कुमार, दिनेश जैन, अमित जैन को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय जैन, राजेंद्र जैन, नवीन जैन, सुशील जैन, रोहित जैन, सुनील जैन, अमित जैन, )षभ जैन, सुगंध जैन, स्वदेश जैन, अजय जैन, आशीष जैन के साथ सभी समाजसेवी संस्थाओं, महिला मंडल व जैन बाल संस्कार चैनल का विशेष सहयोग रहा।