मीरापुर में जयंत ने राजपाल को ही टिकट दिया, मिथलेश की जीत में लगा दो जोर

भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद राजपाल सैनी ने अपने आवास पर किया राजग गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल का स्वागत

Update: 2024-10-29 10:38 GMT

मुजफ्फरनगर। मीरापुर उपचुनाव में भाजपा और रालोद खेमे से संयुक्त प्रत्याशी पूर्व विधायक मिथलेश पाल की जीत सुनिश्चित करने के लिए दोनों दलों के नेता और कार्यकर्ता एकजुट नजर आ रहे हैं। इस सीट पर भाजपा की ओर से टिकट के मजबूत दावेदार पूर्व सांसद राजपाल सैनी ने भी अपने भारी जनाधार के बीच समर्थकों के साथ मिथलेश की जीत का आहवान कर दिया। पूर्व सांसद राजपाल सैनी ने मीरापुर क्षेत्र के अपने हजारों समर्थकों को संदेश देने के लिए रालोद के चुनाव निशान पर मैदान में आई राजग गठबंधन की प्रत्याशी मिथलेश पाल के समर्थन में देवपुरम स्थित अपने आवास पर बड़ी सभा का आयोजन किया। इसमें उन्होंने कहा कि आपको इस चुनाव में जी तोड़ मेहनत के साथ यह सोचकर जुटना है कि जयंत ने मिथलेश के रूप में राजपाल सैनी को ही टिकट देकर मैदान में उतारा है। इस जीत के साथ ही हमें मिलकर सीएम योगी और सांसद जयंत का सम्मान भी बढ़ाना है।


रालोद प्रत्याशी को समर्थन व्यक्त करने के लिए पूर्व सांसद राजपाल सैनी द्वारा आयोजित की गई सभा में प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रत्याशी को लेकर कोई विरोध या नाराजगी दोनों दलों में नहीं है, सभी एकजुट हैं, क्योंकि जयंत चौधरी ने एक सीधी और सरल स्वभाव वाली मिथलेश को टिकट दिया है। राजपाल सैनी जिले में ही नहीं बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछड़ों के बीच एक बड़ा जनाधार रखते हैं, आज उन्होंने भी बड़ा दिल दिखाते हुए बहन मिथलेश को जीत का आशीर्वाद दिया है। जब वो प्रदेश सरकार में मीरापुर से विधायक बनने के बाद ही मंत्री थी, तो उनके दौर में मैं बसपा में एक कार्यकर्ता था। उनके मार्गदर्शन में ही राजनीतिक सीखी है। निश्चित ही हम सभी मिलकर मीरापुर सीट का चुनाव जीतकर यह जीत मुख्यमंत्री योगी और रालोद मुखिया जयंत की झोली में डालने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी ने दलितों को पिछड़ों को एक बड़ा सम्मान देने का काम किया है। जब वो राजग में आये तो रालोद के नौ विधायक मंत्री पद के दावेदार थे, लेकिन उन्होंने पिछड़ों और दलितों को सम्मान और ताकत देने के लिए दलित समाज से मंत्री बनाया। रालोद के इस छोटे से गुलदस्ते में हर तरह का फूल महक रहा है और मीरापुर में मिथलेश की जीत इस महक को और दूर तक पहंुचाने का काम करेगी।


मीरापुर सीट पर रालोद के चुनाव प्रभारी शामली विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा कि पूर्व सांसद राजपाल सैनी का वेस्ट यूपी में अपना बड़ा जनाधार है। वो चरण सिंह की विचारधारा वाले नेता हैं। चरण सिंह ने इस क्षेत्र में आपसी भाईचारे को स्थापित किया तो जयंत चौधरी उसी भाईचारे को मजबूत बना रहे हैं। यूपी में 2017 से पहले नौकरी, बिजली और सड़कों के लिए मात्र एक दो जनपदों का ही नाम हम सुनते रहे हैं, लेकिन सीएम योगी ने पूरे प्रदेश को समान नीति के साथ विकास से रोशन करने का काम किया है। आज सभी को अवसर मिल रहे हैं। ये चुनाव चरण सिंह के भाईचारे की विचारधारा वाला चुनाव है। राजपाल सैनी चुनाव में जुट गये हैं, तो हम जीतकर ही लौटेंगे।

प्रत्याशी पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने कहा कि हम लोग बसपा के समय से ही राजनीति में साथ रहे हैं। 1999 के चुनाव में राजपाल सैनी की जीत के लिए काम किया, आज वो हमारे साथ खड़े हैं। टिकट तक सभी की लड़ाई थी, लेकिन जयंत ने मुझे टिकट देकर पूरे समाज को )णी कर दिया है। 2009 में भी रालोद से उनको टिकट दिया गया और सर्व समाज ने उनको वोट देकर विधायक बनाने का काम किया था। ऐसे में वो खुश भी हैं कि टिकट हो जाने के बाद सभी एकजुट होकर उनके साथ आये हैं। उन्होंने सभी का आभार जताते हुए कहा कि मैं पूरा ध्यान रखूंगी कि अंजाने में भी किसी के मान सम्मान को कोई ठेस न पहुंचे। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व सांसद राजपाल सैनी ने अपने सम्बोधन में कहा कि वो यहां आये हर व्यक्ति के आभारी हैं। वो मानते हैं कि मीरापुर सीट पर टिकट की दावेदारी में भी शामिल रहे, लेकिन नेताओं को अंतिम निर्णय करना था और मिथलेश पाल को टिकट मिला। टिकट की लड़ाई अब खत्म हो गई है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संदेश मिला और उसी का पालन करते हुए आज हमने यहां ये सभा की है। उन्होंने मीरापुर क्षेत्र से आये हजारों प्रधानों, जिला पंचायत सदस्यों और जिम्मेदार लोगों से कहा कि मीरापुर हम जीत रहे हैं। इसमें मिथलेश पाल के लिए जी जान से जुट जाना है। ये समझना कि मिथलेश के रूप में राजपाल सैनी को ही टिकट मिला है। ये जीत सीएम योगी और सांसद जयंत का सम्मान बढ़ाने के साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को भी मजबूत करेगी।

इस दौरान मुख्य रूप से मंत्री अनिल कुमार, विधायक प्रसन्न चौधरी, पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल, पूर्व चेयरमैन परमेश सैनी, प्रत्याशी पूर्व विधायक मिथलेश पाल, रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र चेयरमैन चरौली, मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, कृष्णपाल राठी चेयरमैन, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, विदित मलिक, पूर्व प्रधान सोमपाल बालियान, वेदपाल सिंह, राजू पाल प्रधान, अमृतपाल सिंह कालो, गुड्डू बेदी, साहबजीत सिंह, त्रिलोक सिंह प्रधान, जगपाल सिंह, अखिलेश कुमार, प्रविन्द्र पाल, उत्तम कुमार, अमली खां सहित हजारों लोग मौजूद रहे। पूर्व सांसद राजपाल सैनी व उनके पुत्र शिवान सिंह सैनी ने सभी का स्वागत कर आभार जताया।

मिथलेश की जीत के लिए मुसलमानों के बीच भी जाऊंगाः राजपाल

मुजफ्फरनगर। पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता राजपाल सैनी ने कहा कि इस बार भी मीरापुर क्षेत्र के लोगों में उनके टिकट को लेकर उत्साह था। वो भाजपा में आ गये, लेकिन मुस्लिमों के बीच भी उनको वोट देने का जुनून बना हुआ दिखाई दे रहा था। वो हमेशा ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम करते रहे हैं। उन्होंने सभी को सम्मान दिया, यही कारण है कि भाजपा में आने के बाद भी मुस्लिमों में उनका आज भी जुड़ाव और प्यार कायम हैं। मीरापुर सीट पर उपचुनाव में गठबंधन की प्रत्याशी मिथलेश पाल की जीत के लिए वो क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य गांवों में भी प्रचार करेंगे और उनको उम्मीद है कि चुनाव में मुस्लिम मतदाता जरूर मिथलेश की जीत में योगदान देने के लिए मतदान करेंगे। 

Similar News