कोरोना से पत्रकार तविशी श्रीवास्तव की मौत, नहीं मिला उपचार

यूपी की राजधानी से कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार भयावह खबरें सामने आ रही हैं। यहां अंग्रेजी अखबार की वरिष्ठ पत्रकार तविशी का भी कोरोना संक्रमण के बाद बदहाल व्यवस्था के बीच निधन हो जाने पर मीडिया जगत में एक खामोश रोष नजर आ रहा है।;

Update: 2021-04-19 07:04 GMT

लखनऊ। यूपी की राजधानी से कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार भयावह खबरें सामने आ रही हैं। यहां अंग्रेजी अखबार की वरिष्ठ पत्रकार तविशी का भी कोरोना संक्रमण के बाद बदहाल व्यवस्था के बीच निधन हो जाने पर मीडिया जगत में एक खामोश रोष नजर आ रहा है।

प्राप्त समाचार के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार तविशी श्रीवास्तव की कोरोना के चलते मौत हो गयी। संक्रमित होने के बाद तविशी को समय पर इलाज नहीं मिल पाया। परिजनों से इसी तरह के आरोप लगाते हुए व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं। तविशी कई अस्पताल में इलाज के लिए भटकती रहीं।

घंटों की मशक्कत के बाद उनको किसी प्रकार एक अस्पताल में भर्ती किया गया, भर्ती के बाद उपचार भी शुरू नहीं हो पाया था कि कोरोना संक्रमण के कारण उनकी सांसें उखड़ गयी और मौत हो गयी। तविशी लंबे समय तक इंग्लिश प्रिंट मीडिया में कार्यरत रहीं। तविशी के निधन को लेकर मीडिया जगत में गम और गुस्सा बना हुआ है। समाजवादी पार्टी ने भी तविशी के निधन पर शोक जताते हुए व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं। 

Similar News