खतौली पुलिस ने किया बाइक शोरूम चोरी का खुलासा, तीन शातिर पकड़े

चोरी के माल की पुलिस ने की शत प्रतिशत बरामदगी, 3.40 लाख नगद और एक बाइक बरामद

Update: 2024-08-25 11:16 GMT

मुजफ्फरनगर। खतौली पुलिस ने बाइक शोरूम में की गई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर इस घटना में चुराई गई शत प्रतिशत नगदी के साथ ही बाइक बरामद की है।

Full View

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में खतौली पुलिस के गुडवर्क की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विगत 13 अगस्त को सुमित कुमार जैन निवासी कस्बा खतौली द्वारा थाना खतौली पुलिस को अज्ञात चोरों के द्वारा उनके बाईक शोरूम का शटर खोलकर लॉकर में रखे रूपये चोरी कर लेने सम्बन्ध में तहरीर देकर अवगत कराया गया। पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया। खतौली पुलिस ने रविवार को उक्त चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 चोर अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर चीतल कट के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 3,40,000 रूपये तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाईकिल फर्जी नंबर प्लेट लगी बरामद की गयी।

Full View

एसपी सिटी सत्यनारायण ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में सोनू पुत्र कालू, विनित पुत्र प्रदीप और सावन्त उर्फ सौरभ पुत्र परविन्द्र निवासीगण ग्राम पीपलहेड़ा थाना खतौली शामिल हैं। इन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक खतौली उमेश रोरिया, उप निरीक्षक संजय कुमार, हैड कांस्टेबल राजीव कुमार, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, सौबीर, मौहम्मद अलीम और निरोत्तम शामिल रहे।

Similar News