सिर्फ100 रुपये के लिए पेचकस से गोदकर की हत्या कर पत्थर से चेहरा कुचला

आरोपी सुमित ने घटना को स्वीकार किया। एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि बीती 15 तारीख को करूआताल निवासी लल्लन की पेचकश से गोंदकर हत्या कर दी गई थी, जिसका शव गांव के बाहर जंगल में पड़ा मिला था।

Update: 2020-11-21 08:19 GMT

बरेली। केवले सौ रुपये के लेनदेन के लिए युवक की हत्या कर उसके चेहरे को कुचल दिया।

जिले के आंवला थाना पुलिस ने लल्लन हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी सुमित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पेचकस बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है। आरोपी सुमित ने घटना को स्वीकार किया। एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि बीती 15 तारीख को करूआताल निवासी लल्लन की पेचकश से गोंदकर हत्या कर दी गई थी, जिसका शव गांव के बाहर जंगल में पड़ा मिला था। लल्लन के परिजनों ने प्रेम प्रसंग के चलते 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने जब तफ्तीश आगे बढ़ाई तो नया तथ्य प्रकाश में आया। एसएसपी ने बताया कि महज 100 रुपये के लिए लल्लन की हत्या सुमित नामक युवक ने की थी। पैसे की जरूरत में लल्लन ने सुमित के पास अपना एक मोबाइल फोन 500 रुपये के लिए सुमित के पास गिरवी रखा था। उस समय लल्लन ने सुमित से 400 रुपये लिए थे, 100 बाद में देने की सहमति पर दोनों अपने अपने घर चले गए। कुछ दिन बाद जब लल्लन ने सुमित से 100 रुपये मांगे तो दोनों में विवाद हो गया, जिसके बाद सुमित ने मोबाइल ठीक करने वाले पेचकस से ही लल्लन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए और चेहरे को कुचलकर शव को जंगल में ले जाकर फेंक दिया।  

Similar News