रोजगार या बेरोजगारी भत्ता की आवाज बुलंद करेगी क्रांतिसेनाः ललित मोहन
8 नवंबर को टाउन हाल मैदान मे क्रांतिसेना के दूसरे अधिवेशन के आयोजन की घोषणा की
मुज़फ्फरनगर। जनपद में क्रांतिसेना का विस्तार करते हुए क्रांतिसेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने 8 नवंबर को टाउन हाल मैदान मे क्रांतिसेना के दूसरे अधिवेशन के आयोजन की घोषणा की। उन्होंने इस अवसर पर मंगलवार को आयोजित बैठक में कहा कि हिन्दू बेरोजगारो को रोजगार या उन्हें बेरोजगारी भत्ता दो, सहित अनेक मुद्दे अधिवेशन के मुख्य बिंदु होंगे।
इस अवसर उन्होंने जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए मुकेश त्यागी को क्रांतिसेना का जिलाध्यक्ष व देवेंन्द्र चौहान को मुजफ्फरनगर महानगर अध्यक्ष घोषित किया। जिला कार्यकारिणी मे गौरव गर्ग को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, संजीव वर्मा, अमित गुप्ता, मंगतराम, जनक सिंह राणा को जिला उपाध्यक्ष, संजय आर्य चेतन देव विश्वकर्मा को जिला महासचिव, नरेंद्र ठाकुर सुनील सैनी राजन वर्मा व बृजपाल कश्यप को जिला सचिव, बलबीर प्रजापति व दिनेश रावत को जिला जिला प्रचार मंत्री, शैलेंद्र विश्वकर्मा को कार्यालय का प्रभारी घोषित किया गया।
महानगर कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए आशीष मिश्रा आदित्य कश्यप को महानगर महासचिव, उज्ज्वल पंडित ललित रोहिल्ला राजेंद्र तायल सुनील प्रजापति को महानगर उपाध्यक्ष, हनी शर्मा राकेश धीमान को महानगर सचिव, सनी वर्मा राकेश सोनकर प्रदीप जैन राजेश अरोड़ा हेम कुमार कश्यप को महानगर सचिवबनाया गया, नवनीत पदाधिकारी को संबोधित करते हुए ललित मोहन शर्मा ने अनुशासन में रहते हुए पार्टी का विस्तार करने का निर्देश दिए नवनियुक्त सभी पदाधिकारी ने पार्टी हित में कार्य करने का संकल्प लिया। क्रांति सेना महासचिव पंडित संजीव शंकर प्रमोद प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष आलोक अग्रवाल वरिष्ठ नेता आनंद प्रकाश गोयल क्रांति से महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी, क्रांतिसेना नेता संजय गोयल जिला महासचिव अंजू त्यागी जिला उपाध्यक्ष पूनम चाहल, आदि उपस्थित रहे।