MUZAFFARNAGAR---तीन दशकों से शिव भक्तों को समर्पित ललित मोहन

क्रांतिसेना का कांवड़ सेवा शिविर बना सेवा, समपर्ण और भक्ति का संगमः डाॅ. तनेजा, 15 दिन के शिविर में 80 हजार से ज्यादा कांवड़ियों को दी क्रांति सेना ने भरपूर सेवा।

Update: 2023-07-15 10:33 GMT

मुजफ्फरनगर। कभी शिवसेना तो वर्तमान में क्रांति सेना हिन्दुत्व की रखा और इसके प्रति समाज को जागृत करने के लिए हिन्दूवादी विचारधार का परचम उठाने वाले ललित मोहन शर्मा पिछले तीन दशकों से सावन मास की कांवड़ यात्रा में शिव भक्तों की सेवा के लिए समर्पण के अपने संकल्प को समर्पित रहे हैं। इस साल कांवड़ यात्रा में ललित मोहन ने अपनी टीम के साथ आनन्द भवन मंदिर परिसर में 30वां कांवड़ सेवा शिविर लगाया है। उनका यह शिविर जिले में सबसे लम्बी अवधि वाला शिविर है। इस बार भी उनका यह शिविर 15 दिन तक आयोजित किया गया और यहां पर करीब 80 हजार शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा को ललित मोहन अपनी टीम के साथ दिन रात समर्पित रहे। शनिवार को उनके शिविर को भगवान शिव की पूजा अर्चना के बाद विराम दिया और क्रांतिसैनिक भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए गंगाजल लाने के लिए निकल पड़े।

आनन्द भवन स्थित मंदिर में शनिवार को क्रांति सेना के 30वें कांवड़ सेवा शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशू और प्रमुख चिकित्सक डाॅ. एमके तनेजा उपस्थित रहे। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान डाॅ. एमके तनेजा ने कहा कि वैसे तो मुजफ्फरनगर जनपद में दो सौ से ज्यादा कांवड़ सेवा शिविर आयोजित होते हैं, सभी अपने अपने प्रयासों से शिव भक्तों की सेवा में जुटे रहते हैं, लेकिन जिस सेवा और समपर्ण के साथ ही ललित मोहन शर्मा व उनकी टीम शिव भक्तों की सेवा में जुटती है, वहीं भावना यहां पर भक्ति और सेवा के संगम का दर्शन कराती है। समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशू ने कहा कि पिछले तीन दशकों से ललित मोहन अपनी टीम के साथ सावन मास में पूरी तरह से शिव के भोले भक्तों की सेवा में दिन रात समर्पित हो जाते हैं। उन्होंने पूरी टीम को साधुवाद दिया। यहां पर शिविर में सेवा देने वाले लोगों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही सहयोगियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर ललित मोहन शर्मा ने सम्मानित किया। उन्होंने इस दौरान बताया कि शिविर का आयोजन एक जुलाई से किया गया और आज 15 दिन के बाद इसका समापन किया गया जा रहा है। इस दौरान यहां आये करीब 80 हजार शिव भक्तों की सेवा की गई। शिविर में 24 घंटे चाय, नाश्ता, दूध्के साथ ही भोजन और चिकित्सा का प्रबंध किया गया। इसमें संगठन तो जुटा ही, इसके लिए जिन भी लोगों ने सहयोग किया, वो उनके आभारी हैं। इसी सामाजिक सहयोग से हम तीन दशक की सेवा का यह सफर तय कर पाये हैं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष आनन्द प्रकाश गोयल, मनोज सैनी, डाॅ. योगेन्द्र शर्मा, मुकेश त्यागी, पूनम चैधरी, शरद कपूर, देवेन्द्र चैहान, ओमकार पंडित, उज्जवल पंडित, सचिन जोगी, शैलेन्द्र शर्मा, शक्ति सिंह, सुशील राणा, अमित गुप्ता, अनुज चैधरी गौरव गर्ग, आलोग अग्रवाल, अवनीश चैहान, नरेन्द्र ठाकुर, संजय चैधरी रहेन्द्र शर्मा, चै. ब्रह्मपाल, संजय आर्य, जितेन्द्र गोस्वामी, ललित रूहेला, मंगत राम, राजन वर्मा, बाबूराम जाटव, सुशील कुमार, सुनील प्रजापति, राजेन्द्र तायल, नरेन्द्र शर्मा, संजीव वर्मा आदि मौजूद रहे। 

Similar News