MUZAFFARNAGAR POLICE-मुठभेड़ में बैटरी चोर गिरोह का सरगना घायल

खतौली पुलिस की कार्यवाही के दौरान शातिर चोर को लगी पैर में गोली, मोबाइल टावरों से चुराये पांच सैल व बाइक सहित अन्य सामान बरामद

Update: 2024-05-17 11:04 GMT

मुजफ्फरनगर। शुक्रवार सुबह दिन निकलते ही पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से बैटरी चोर गैंग का सरगना घायल हो गया जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश का उपचार कराया गया। बदमाश पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 17 मुकदमे दर्ज बताए गए हैं। उसके पास से मोबाइल टावरों से चुराया गया सामान और एक बाइक बरामद हुई है।

खतौली थाना के प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया ने बताया कि शुक्रवार को थाना पुलिस की रतनपुरी से खतौली मार्ग पर हाईवे अण्डरपास के पास जंगल में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड के दौरान 01 शातिर चोर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे/निशांदेही से मोबाईल टावर से चोरी किये गये 05 अदद सैल, 01 अदद टावर बैटरी साकेट तथा घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 27 अपै्रल को अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम उमरपुर लिसौडा स्थित इण्डस भारती लिमिटेड कम्पनी के टावर से बैट्री चोरी की घटना कारित की गयी थी। घटना के सम्बन्ध में थाना खतौली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

शुक्रवार को थाना खतौली पुलिस टीम द्वारा अण्डरपास के पास चेकिंग की जा रही थी तभी सठेडी की तरफ से 01 मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल वापस पीछे मोड़कर एन एच- 58 की तरफ भागने लगे। बदमाश होने का शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया। बुढाना मोड जाने वाले रास्ते से कच्चे रास्ते पर भागने लगे तीव्र गति होने के कारण मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी। बदमाशों की फायरिंग से पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी, जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा 01 बदमाश जंगल का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा। बदमाश की पहचान हासिर उर्फ शूटर पुत्र मौहम्मद अतीक उर्फ मुन्ना निवासी मौहल्ला शाह पीर गेट खत्ता रोड मेरठ के रूप में हुई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया, उप निरीक्षक राहुल कुमार, प्रताप सिहं सोलंकी और पवन कुमार, कांस्टेबल मौहम्मद अलीम और राहुल नागर शामिल रहे। 

Similar News