महाकुंभ 2024ःआईसीसीसी से 4000 हेक्टेयर के कुंभ पर रखी जाएगी नजर, 12 किमी लंबे होंगे स्नान घाट
प्रयागराज में महाकुंभ 2024 के लिए 4000 हेक्टेयर भूमि पर बसाए जा रहे मेला क्षेत्र में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से नजर रखी जाएगी। आईसीसीसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। श्र(ालुओं और यात्रियों के लिए मेला क्षेत्र में 1.45 लाख शौचालय बनाए जाएंगे। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र 27 अक्तूबर को प्रयागराज में मेला क्षेत्र में निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बुधवार को लोक भवन में प्रयागराज महाकुंभ मेला-2024 की शीर्ष समिति की पंचम बैठक आयोजित की गई। मुख्य सचिव ने कहा कि कुंभ मेले के स्वच्छ, सुन्दर, हरित व सुरक्षित आयोजन के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं में गुणवत्ता व समयब(ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। सभी कार्य दीर्घकालिक होने चाहिए। मुख्य सचिव ने कहा कि क्यूआर कोड के माध्यम से गंदे शौचालय की की शिकायत करने की सुविधा श्र(ालुओं को मिलनी चाहिए।
बैठक में मुख्य सचिव ने इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर ;आईसीसीसीद्ध के लिए प्रयागराज स्मार्ट सिटी की कार्ययोजना पर सै(ांतिक स्वीकृति दी गई। 308 एआई बेस्ड तकनीक पर आधारित हाई डेफेनिशन कैमरों से होगी श्र(ालुओं की गिनती और भीड़ के दबाव पर नजर रखी जाएगी। आग लगते ही कमांड सेंटर को सबसे पहले सूचना प्राप्त होगी। एआई के जरिए पार्किंग एरिया की माॅनीटरिंग की जाएगी। 120 पार्किंग एरिया में 720 नाॅर्मल सीसीटीवी और 480 एआई बेस्ड कैमरे लगाए जाएंगे। 744 स्थानों पर सीसीटीवी सर्विलांस कैमरों की मदद से 200 अति महत्वपूर्ण लोकेशनों की सतत माॅनीटरिंग होगी।
प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों और बस अड्डे पर 180 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। महाकुंभ 2024 का मेला हेल्पलाइन नंबर 1920 पचास लाइनों की क्षमता वाला होगा। इसके अलावा पूरे शहर की 268 लोकेशन पर नजर रखने के लिये पहले से स्थापित 1107 कैमरों को कंट्रोल रूम से इंटीग्रेट किया जाएगा। मेला क्षेत्र 4000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में होगा और घाट की लम्बाई 12 किलोमीटर होगी। पार्किंग क्षेत्र 1800 हेक्टेयर में बनाया जाएगा। टेंट में ठहरने के लिए 25,000 बेड्स की व्यवस्था की जाएगी। टेंट जर्मन हैंगर पर आधारित होगी। गंगा पंडाल 10,000 व्यक्तियों की क्षमता का होगा। 250 मेला सर्किट हाउस कैम्प बनाए जाएगे। 9800 स्वच्छता कर्मी तथा 1800 सेनिटेशन स्वयंसेवक कार्य करेंगे। बैठक में सिविल एयरपोर्ट रोड से कालिंदीपुरम तिराहा का विकास एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य के लिए 49.91 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई। क्षेत्रफल में बढ़ोत्तरी के कारण 30 पुलों के निर्माण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। सूबे के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा 27 अक्तूबर को प्रयागराज आएंगे। यहां वह मेला क्षेत्र में निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। वह इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी जा सकते हैं।